मोबाइल टॉवर्स से करोड़ों के उपकरण चोरी की गैंग का राजफाश

- एक साल में सौ से ज्यादा चोरी की वारदातों को दिया अंजाम
- सिरोही-जालोर समेत कई जिलों से उड़ा चुके हैं उपकरण
जालोर. मोबाइल टॉवर्स पर लगे उपकरण चुरा कर पुलिस की आंखों में धूल झोंक रही गैंग को आखिर धर लिया गया। यह गैंग एक साल में ही सौ से ज्यादा वारदातों को अंजाम दे चुकी है। वहीं, करोड़ों रुपए के उपकरण चुरा ले गए। रामसीन थाना पुलिस ने राजफाश करते हुए पांच जनों को दबोच लिया।
पुलिस के अनुसार ओसिया (जोधपुर) निवासी गजेन्द्रसिंह राजपूत ने इस सम्बंध में मामला दर्ज कराया था। इसमें बताया था कि वह सिक्यूरिटी कंपनी में कार्यरत है तथा उनके मोबाइल टॉवर से उपकरण चोरी हुए हैं। इस पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की। विशेष टीम गठित करते हुए गैंग का राजफाश किया।
बरामद किए महंगे उपकरण
पूछताछ करने पर आरोपियों ने चोरी की वारदातों को स्वीकार किया। सामने आया कि ये लोग टॉवर से महंगे उपकरण चुराकर भाग जाते थे। सालभर में ही कई जिलों में चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। इनके पास से कई उपकरण व केबल भी बरामद किए गए।
कई जिलों में वारदातों को अंजाम दिया
पूछताछ में सामने आया कि राजस्थान के कई जिलों में अलग-अलग स्थानों पर सौ से ज्यादा वारदातों को करीब एक साल में ही अंजाम दिया है। जालोर जिले के भीनमाल, रामसीन, जसवंतपुरा, बागोड़ा, सायला, सांचौर, कोतवाली, आहोर, बागरा, रानीवाड़ा, नोसरा आदि थाना क्षेत्रों में ही 34 चोरी की वारदातों को अंजाम दिया। वहीं, सिरोही में 18, पाली में 9, बाड़मेर में 3, बालोतरा में 2, जोधपुर में 10, नागौर में 3, उदयपुर में 7 व अजमेर में एक वारदात को अंजाम देना सामने आया है।
गैंग के कई सदस्य पुलिस गिरफ्त में
पुलिस के अनुसार जोधपुर में खवासपुर-बोरूंदा निवासी राकेश पंवार पुत्र रामनिवास माली, चिमनाराम पुत्र अलपुराम माली, कोसाणा निवासी महिपाल पुत्र किशनाराम माली, सुरेश पुत्र ओमाराम माली, सोसायटीनगर पाली निवासी भीमाराम पुत्र चन्द्राराम खटीक को गिरफ्तार कर लिया गया। इनके पास से बड़ी मात्रा में उपकरण व वाहन जब्त किए गए हैं। वहीं माल खरीदा पाली निवासी बंटी समेत अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।