राजस्थानpoliticsrajasthansirohiराजनीतिसिरोही

अच्छा है कि सिरोही में 60 हजार लोगों ने स्वेच्छा से लाभ छोड़ा

  • खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग मंत्री की अध्यक्षता में बैठक

सिरोही. खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग व उपभोक्ता मामले विभाग मंत्री सुमीत गोदारा (sumit godara) की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने प्रसन्नता जाहिर की कि सिरोही जिले में स्वेच्छा से साठ हजार लोगों ने खाद्य सुरक्षा योजना का लेना छोड़ा है। गिवअप अभियान के तहत जिले में 85 नए लाभार्थियों को इस योजना से जोड़ा गया है।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक पात्र तक लाभ पहुंचाने के लिए खाद्य एवं नागरिक विभाग प्रतिबद्धता से कार्य कर रहा है। गिवअप अभियान की अवधि को भी 31 अक्टूबर तक बढ़ाया गया है। इसके तहत खाद्य सुरक्षा के अपात्र लाभार्थियों इसमें खासकर आयकरदाता, राज्य व केन्द्रीय सरकारी कर्मचारी, चौपहिया वाहन धारकों तथा वार्षिक एक लाख से अधिक आय वाले परिवारों ने स्वेच्छा से खाद्य सुरक्षा का लाभ त्याग किया है। आपूर्ति मंत्री ने विभिन्न योजनाओं में कार्यों को लेकर निर्देश दिए। इस दौरान सांसद लुम्बाराम चौधरी, विधायक समाराम गरासिया, जिला कलक्टर अल्पा चौधरी, उपखंड अधिकारी हरिसिंह देवल, जिला रसद अधिकारी विनोद परमार, गणपतसिंह राठौड़ आदि उपस्थित थे।

आठ माह में सात हजार आवेदनों का निस्तारण
अधिकारियों ने मंत्री को अवगत कराया कि वर्ष 2022 में खाद्य सुरक्षा के लिए पोर्टल चालू होने पर सिरोही जिले में अभी तक कुल 8664 आवेदनों का निस्तारण किया जा चुका है। वहीं खाद्य सुरक्षा योजना 2025 में 26 जनवरी 2025 से पोर्टल चालू होने पर सिरोही जिले में कुल 6988 आवेदनों का निस्तारण किया जा चुका है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button