राजस्थान के अंतिम छोर के सिरोही में पूरा लवाजमा, फिर भी तस्करों की बेरोकटोक आवाजाही

- पुलिस पकड़ ले तो ठीक अन्यथा आबकारी के लिहाज से तो मानों छूट मिली हुई है
- आए दिन अवैध रूप से पार हो रही शराब पर बड़ी कार्रवाई के नाम पर खाली हाथ है आबकारी
सिरोही. गुजरात बॉर्डर से सटे सिरोही जिले से होते हुए शराब की तस्करी आम है, लेकिन आबकारी खाली हाथ ही है। प्रदेश का अंतिम छोर का जिला होने से यहां लवाजमा भी भरा-पूरा है, लेकिन तस्करों की बेरोकटोक आवाजाही बनी हुई है। पुलिस कार्रवाई में शराब की खेप पकड़ में आए तो ठीक अन्यथा आबकारी के लिहाज से तस्करों को मानों छूट मिली हुई है। कहने को आबकारी के पास भी थाने और निरीक्षक हैं, लेकिन अन्य राज्यों का माल हो या राजस्थान निर्मित शराब इनके हत्थे शायद ही कभी कोई चढ़ा हो। गुजरात से सटे आबूरोड व रेवदर में प्रहराधिकारी व निरीक्षक तक तैनात हैं पर बॉर्डर इलाकों में आबकारी की ऐसी कोई बड़ी कार्रवाई नजर नहीं आ रही। कुछ यही हाल जिले में प्रवेश के शिवगंज, सिरोही व पिण्डवाड़ा इलाके का है। इन जगहों पर भी पूरा लवाजमा तैनात है पर नतीजा ढाक के तीन पात ही नजर आता है।#rajexcise
न जाने क्यों चुप्पी साध रखी है
पूरे जिले में प्रहराधिकारी व निरीक्षकों की पूरी फौज होने के बावजूद आबकारी महकमा न जाने क्यों चुप्पी साधे बैठा है। अन्य प्रदेशों से आने वाली शराब हो या राजस्थान निर्मित शराब, कोई बड़ी सफलता आबकारी के हाथ नहीं लग रही। ऐसा क्यों है यह तो पता नहीं, लेकिन यह सही है कि पिछले लम्बे समय से कोई बड़ी कार्रवाई के लिहाज से स्थानीय स्तर पर आबकारी के हाथ खाली ही है।
आखिर ये क्यों बैठे हैं हाथ पर हाथ धरे
कुछ माह पहले जिले में आबकारी ने बड़ी कार्रवाई की थी, लेकिन यह कार्रवाई स्थानीय स्तर पर नहीं बल्कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर बाहर से आई टीमों ने की थी। रोहिड़ा थाना क्षेत्र के भूजेला में अन्य राज्य की शराब का का बड़ा जखीरा एवं कई वाहन जब्त किए गए थे। जिले में इतने वृहद स्तर पर चल रही तस्करी के मामले में स्थानीय निरीक्षक एवं प्रहराधिकारियों को कोई इनपुट नहीं मिलना विड़म्बना ही है। इसके बाद भी सिरोही से होते हुए लगातार शराब भरे वाहन गुजरात जा रहे हैं, लेकिन आबकारी अब भी कहीं कोई कार्रवाई नहीं कर रही। अन्य जिलों की आबकारी टीम को सिरोही में शराब तस्करों की जानकारी मिल रही है, लेकिन स्थानीय अधिकारी आखिर हाथ पर हाथ धरे क्यों बैठे हैं यह कहना मुश्किल है।
पुलिस ने कई पकड़े, आबकारी ने कोई नहीं
जिले से होते हुए शराब तस्करी के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं। शराब भरे वाहन बेरोकटोक गुजरात जा रहे हैं। पुलिस कार्रवाई में पकड़े जा रहे वाहन एवं शराब की खेप तस्करी के मामलों की पुष्टि करते हैं। पाली से लेकर सिरोही में आबूरोड तक के रास्ते पर पुलिस ने हाल ही में कई बड़ी कार्रवाइयां की है। लेकिन, आबकारी न तो गुजरात जा रही खेप पकडऩे में रुचि ले रही है और न तस्करों को पकड़ रही है।