crime newsrajasthansirohiराजस्थानसिरोही

इनको शराब बेचने का नहीं, तस्करी का मिला लाइसेंस!

  • सरकारी दुकानों के नाम पर उठ रही शराब को बाहर भेज रहे
  • आबकारी महकमे की नाक के नीचे मानों मिलीभगत का खेल

सिरोही. आबकारी महकमे की ओर से आवंटित दुकानों से शराब तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं। दुकानों के नाम पर उठाई जा रही शराब गुजरात तक सप्लाई हो रही है। मानों ठेकेदारों को शराब बेचने का नहीं बल्कि तस्करी का लाइसेंस मिल गया हो। लाइसेंसी दुकानों से शराब तस्करी का यह खेल आबकारी महकमे की नाक के नीचे चल रहा है, लेकिन रोकने वाला कोई नजर नहीं आ रहा। लिहाजा इन मामलों में मिलीभगत से भी इनकार नहीं किया जा सकता।#rajexcise_udaipur

https://rajasthandeep.com/?p=5134 … तो क्या तीन बार के सांसद की अपने गृह क्षेत्र में ही पकड़ नहीं- संसदीय क्षेत्र में घर की विधानसभा में मिला टिकट और झेलना पड़ रहा विरोध, समय की गर्त में है राजनीतिक नफा-नुकसान… जानिए विस्तृत समाचार… 

हाथ पर हाथ धरे बैठा आबकारी महकमा
गुजरात सीमा पर इन दिनों विशेष चौकसी बरती जा रही है। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जांच एजेंसियां अलर्ट मोड पर है। ऐसे में कुछ मामले में पकड़ में भी आए हैं, लेकिन ये ऊंट के मुंह में जीरा साबित हो रहे हैं। वैसे भी ये मामले पुलिस के हाथ ही लग रहे हैं, आबकारी महकमा (excisedepartment) मानों हाथ पर हाथ धरे बैठा हुआ है।

https://rajasthandeep.com/?p=5119 … जालोर तक पहुंचा डोडा-पोस्त वापस सिरोही आया, बड़ी खेप जब्त- तस्करों का बागरा-सियाणा से यू-टर्न, चलते ट्रक से कूद कर फरार-सामने आई सिरोही पुलिस तंत्र की नाकामी … जानिए विस्तृत समाचार…

सिरोही, आबूरोड व मंडार के रास्ते तस्करी
सिरोही से होते हुए अन्य राज्यों की शराब भी लगातार तस्करी हो रही है। गुजरात जाने वाली शराब की अवैध खेप के लिए सिरोही सिल्क रूट बना हुआ है। मुख्य रूप से सिरोही, आबूरोड व मंडार का रास्ता तस्करी के लिए मुफीद साबित हो रहा है। जालोर जिले में उतारी जाने वाली खेप भी रानीवाड़ा होते हुए मंडार के रास्ते गुजरात पहुंच रही है। #SIROHI_ABUROAD

https://rajasthandeep.com/?p=5122… … तो क्या राजस्थान में खपाई जा रही है अन्य राज्यों की शराब – दो गांवों के तीन मकानों में बना रखा था शराब का डम्पिंग यार्ड, छुपाकर रखा था लाखों रुपए कीमत का नशा … जानिए विस्तृत समाचार… 

सीमा क्षेत्र के ठेकों का माल सीधे गुजरात
सिरोही में गुजरात सीमा पर चल रहे ठेकों से शराब तस्करी का खेल चल रहा है। इन ठेकों से उठने वाली शराब सीधे गुजरात दस्तक दे रही है। बताया जा रहा है कि माउंट आबू, छापरी, जाम्बुड़ी, चनार, गिरवर, आबूरोड़, मंडार, रेवदर, मगरीवाड़ा, जैतावाड़ा, बांट, मावल आदि बॉर्डर से सटे गांवों की शराब दुकानों का माल गुजरात पहुंच रहा है।#sirohi/aburoad.Liquor smuggling is rising in the name of government shops

https://rajasthandeep.com/?p=5026 … जोधपुर से सिरोही के रास्ते निकल रही मेफेड्रोन व अफीम- लग्जरी वाहनों से तस्करी हो रहा नशा, गुजरात व माउंट आबू तक पहुंच रही खेप … जानिए विस्तृत समाचार… 

पुलिस ने पकड़ा अवैध माल व चार आरोपी
पुलिस ने तीन दिन पहले ही इस तरह का मामला पकड़ा था, जिसमें शराब दुकान के सेल्समैन व सप्लायर समेत चार जनों को गिरफ्तार किया गया है। गत 17 अक्टूबर को स्पेशल टीम व आबूरोड सदर थाना पुलिस ने एक लग्जरी कार से शराब के 51 कर्टन बरामद किए थे। आरोपी सरफराज खान को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन उसका साथी बनासकांठा (GUJRAT) में हड़ाद निवासी प्रकाश पुत्र अलखाभाई परमार भाग गया। पुलिस ने उसे हड़ाद से दस्तियाब किया। वहीं, कार में शराब भरवाने वाले जाम्बुड़ी दुकान के सेल्समैन हाथमा (रामसर-BARMER) निवासी प्रेमसिंह पुत्र मेहताबसिंह व शराब सप्लायर वासड़ा आबूरोड निवासी मनोहरसिंह पुत्र पारखनसिंह राजपूत को भी गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढि़ए https://rajasthandeep.com/?p=4904  … आबकारी मंत्री के दौरे का भी डर नहीं, बेखौफ पार हो रही शराब की गाड़ियां- गुजरात पुलिस ने खोली सिरोही-जालोर के आबकारी तंत्र की पोल … जानिए विस्तृत समाचार… 

https://rajasthandeep.com/?p=5125 … कालन्द्री से गुजरात जा रहे हवाला के 68 लाख पकड़े- दो जने अहमदाबाद ले जा रहे थे राशि … जानिए विस्तृत समाचार…

https://rajasthandeep.com/?p=4915 … तो क्या पुलिस ने शराब तस्करों से कर रखी है साठगांठ!- शायद लगातार हो रही किरकिरी से बचने के लिए कार्रवाई कर पुलिस ने अपनी पीठ थपाथपा ली-पुराना है पुलिस व तस्करों का गठजोड़… जानिए विस्तृत समाचार… 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button