- मौसम में आए बदलाव से फसलों में भारी नुकसान का अंदेशा
सिरोही. मौसम में आए बदलाव से फसलों में भारी नुकसान का अंदेशा जताया गया है। माउंट आबू में बारिश के बीच ओले गिरे। इससे बर्फ की चादर सी बिछ गई। पर्वतीय पर्यटन स्थल पर भ्रमण करने आए लोगों को इस बेमौसम की बारिश व ओलावृष्टि से काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
माउंट आबू में बुधवार दोपहर बादलों की गर्जना के बीच तेज बारिश शुरू हुई। साथ ही ओलावृष्टि होने लगी। इससे घरों की छत व मैदानों में बर्फ की चादर सी बिछ गई।
करीब आधे घंटे तक हुई बारिश
नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार सवेरे आठ बजे तक बीते 24 घंटों में यहां छह मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। वहीं, दोपहर करीब आधे घंटे तक हुई भारी बारिश के बाद यह आंकड़ा अब 25 मिलीमीटर तक दर्ज किया जा रहा है।
धूप-छांव से ठंड का असर
मौसम में आए बदलाव के कारण जिलेभर में अब ठंडी बयार चल रही है। सूरज भी लुकाछिपी खेल रहे हैं। ऐसे में धूप-छांव की स्थिति बनी हुई है। वहीं, धूप में तल्खी नजर नहीं आ रही। ऐसे में देर रात से अलसुबह तक गुलाबी ठंड का असर रहता है।
https://rajasthandeep.com/?p=4544 … माउंट आबू में बालश्रम: पांच दिन काम किया पर किसी को भनक न लगी – रेल में जांच के दौरान बच्चे मिलने पर मामला खुला… जानिए विस्तृत समाचार…