politicsrajasthansirohiराजनीतिराजस्थानसिरोही

कार्यकर्ता को परिवार नहीं मानते वे परिवारवाद में लगे हुए हैं

  • विधानसभा में पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के पूर्व मुख्यमंत्री पर आरोप

सिरोही. राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रहे राजेंद्र राठौड़ (Rajendra rathore) ने बुधवार को सिरोही में पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर परिवारवाद के आरोप लगाए। कहा कि प्रदेश में अन्य जगह भी इनके कार्यकर्ता चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन ये केवल एक ही सीट पर चुनाव प्रचार तक सीमित है। कार्यकर्ताओं को परिवार मानते तो ऐसा नहीं होता। वे परिवारवाद में लगे हुए हैं।
https://shorturl.at/qruX2 … कांग्रेस को भारी पड़ सकती है अंदरखाने की कलह और गुटबाजी- पूर्व मुख्यमंत्री के पुत्र को मैदान में उतारा पर नहीं मिट रही मुश्किल … जानिए विस्तृत समाचार…

उन्होंने बताया कि तीन बार मुख्यमंत्री रहे अशोक गहलोत (Ashok gehlot) एक लोकसभा सीट पर सीमित कर रह गए। अपने पुत्र वैभव गहलोत को विजय बनाने के लिए तो जोड़ तोड़ की राजनीति करने में लगे हुए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री को कांग्रेस के कार्यकर्ता को अपना परिवार मानना चाहिए, लेकिन वे सिर्फ अपने परिवारवाद में लगे हुए हैं। उन्होंने दावा किया कि राजस्थान में जनता का पूरा साथ मिलेगा एवं मिशन 25 सफल रहेगा।

https://shorturl.at/muMN2 … भीनमाल आए पीएम मोदी ने मांगा आशीर्वाद: आपका एक-एक वोट मेरे खाते में आएगा-कहा भाजपा का झंडा झुकना नहीं चाहिए, प्रत्याशी लुम्बाराम को बताया तपस्वी व समर्पित कार्यकर्ता … जानिए विस्तृत समाचार…

गरीबी हटाने के नारे दिए पर गरीबी नहीं हटी
उन्होंने कहा कि कांग्रेस (congress) ने अपने 60 साल के शासन में जो लगभग एक ही परिवार का रहा है उसमें गरीबी हटाने के नारे जरूर लगे पर गरीबी नहीं हटी। एक परिवार के गुणगान तक सरकार को सीमित कर दिया जाता था। तुष्टीकरण के कारण समाज में भेद करने की कोशिश की जाती रही। देश के दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों के हक के बजाय अल्पसंख्यकों के हित के नाम पर और विशेष कर मुसलमानों के तुष्टीकरण के लिए योजनाएं बनाई गई। उनका ही देश के संसाधनों पर पहला हक बताने का पाप किया गया।
https://shorturl.at/cgoM1 … जालोर में आम और खास के बीच चुनावी लड़ाई- जोधपुर से आए वैभव तो लोकल है लुम्बाराम-जाति की दुहाई दे रही पूर्व मुख्यमंत्री की बहू … फिर राजनीति में पिछड़े कैसे रह गए … जानिए विस्तृत समाचार…

https://shorturl.at/hiBIU … ‘जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे…’- युवाओं ने दिखाया उल्लास तो श्रद्धालुओं ने की पुष्पवृष्टि- रामनवमी शोभायात्रा पर भगवामय हुआ सिरोही-जालोर … जानिए विस्तृत videoसमाचार…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button