rajasthanweatherजयपुरराजस्थान

प्रदेश के 7 जिलों में पारा 40 डिग्री पार

  • झुलसाने वाली लू चलने की चेतावनी
  • दो दिनों में बढ़ सकता है 3 डिग्री तक पारा

जयपुर. प्रदेश में पारा लगातार चढ़ रहा है। जल्द ही झुलसाने वाली गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। मार्च के एंडिंग में ही भीषण गर्मी की शुरुआत हो रही है, जिससे लोग घरों से बाहर निकलने से ही गुरेज कर रहे हैं। प्रदेश के कुछ जिलों में तापमापी का पारा 40 डिग्री के पार मापा जा चुका है। वहीं, शनिवार को बांसवाड़ा जिले का अधिकतम तापमान 42.1 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है। तेज धूप और लू के थपेड़ों ने आम आदमी को परेशान कर दिया है। 7 जिलों का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है।(WEATHER_RAJASTHAN)

https://rajasthandeep.com/?p=2905 हाईवे पर पलटा लग्जरी वाहन, दो की मौत- हादसा इतना भीषण कि कार की छत उखड़ गई, हादसे में अन्य दो गंभीर घायल… जानिए विस्तृत समाचार…

लू चलने का अलर्ट
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों से प्रदेश में भीषण गर्मी के साथ लू चलने का अलर्ट भी जारी किया है। भारतीय मौसम केंद्र के मुताबिक आज से प्रदेश में गर्मी और बढ़ेगी। इसकी वजह से अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है।

https://rajasthandeep.com/?p=2902 पिता की कमजोरी व अमीरी देख पुत्र का अपहरण- मोटा पैसा कमाने के चक्कर में व्यापारी के बेटे को ले गए, पुलिस ने चौबीस घंटे में ही किया मामले का पटाक्षेप… जानिए विस्तृत समाचार…

तापमान बढऩे का अनुमान
जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि अगले 2 दिन में प्रदेश के तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस का इजाफा होगा। इससे गर्मी और ज्यादा बढ़ेगी। कल से पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर जिलों में लू भी चलने लगेगी। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों जो लोकल साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम बना था। उसका असर अब धीरे-धीरे कम होने लगेगा।

https://rajasthandeep.com/?p=2894 जंवाई के जूतों में सोना, ससुरालियों के लिए तस्करी- दुबई से जूते में लाया गोल्ड, एयरपोर्ट पर जूते उतार चप्पलें पहनी तो पकड़ा गया… जानिए विस्तृत समाचार…

मुख्य जिलों का तापमान
मौसम विभाग के अनुसार बांसवाड़ा का अधिकतम तापमान 42.1 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है। वहीं डूंगरपुर का अधिकतम तापमान 41.3 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। इसके साथ ही अलवर में राजस्थान का सबसे कम अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस मापा गया। राजधानी जयपुर में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस को भी पार कर गया है।#JAIPUR: Mercury crosses 40 degrees in 7 districts of the state

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button