भारत के हिंदू राष्ट्र बनने की आवाज राजस्थान से उठेगी
- बागेश्वरधाम पीठाधीश धीरेंद्र शास्त्री महाराज का सिरोही में बड़ा बयान
सिरोही. बागेश्वर बालाजी धाम के पीठाधीश धीरेंद्र शास्त्री महाराज का बड़ा बयान सामने आया है। सिरोही आगमन पर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि भारत हिंदू राष्ट्र बनेगा और यह वीर आवाज राजस्थान से उठेगी। सिरोही के समीप भीनमाल (जालोर) में नीलकंठ महादेव मंदिर की वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होने आए महंत धीरेंद्र शास्त्री का यहां हवाई पटटी पर स्वागत किया गया। इस दौरान चलते-चलते वे महज एक मिनट के लिए पत्रकारों से रूबरू हुए। इस दौरान यह संकेत दे गए कि भारत हिंदू राष्ट्र बनेगा। शुरुआत में ही उन्होंने पत्रकारों को कहा कि आप सबको हिंदू राष्ट्र के लिए साधुवाद।
यह भी पढें… https://rajasthandeep.com/?p=
इसलिए हम राजस्थान में पुन: आए हैं
उन्होंने रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के लिए शुभकामनाएं दी तथा कहा कि अब राजस्थान के भी हाल बदल गए हैं उसके लिए भी आशीर्वाद। उन्होंने कहा कि रामराज्य स्थापित हो और भारत हिंदू राष्ट्र बनें इस संकल्प के साथ हम राजस्थान में पुन: आए हैं एवं जीवनभर आते रहेंगे।
यह भी पढें… https://rajasthandeep.com/?p=
अब द्वापर युग की तैयारी है
बागेश्वरधाम के पीठाधीश ने अयोध्या में बने राम मंदिर को लेकर खुशी जताई। कहा कि त्रेता युग तो आ गया है अब द्वापर युग की तैयारी है और राजस्थान से ही यह वीर आवाज उठेगी। इसके बाद वे सडक़ मार्ग से भीनमाल के लिए रवाना हुए।
यह भी पढें… https://rajasthandeep.com/?p=
यह भी पढें… https://rajasthandeep.com/?p=