धर्म-अध्यात्मrajasthansirohiराजस्थानसिरोही
Trending

भारत के हिंदू राष्ट्र बनने की आवाज राजस्थान से उठेगी

- बागेश्वरधाम पीठाधीश धीरेंद्र शास्त्री महाराज का सिरोही में बड़ा बयान

सिरोही. बागेश्वर बालाजी धाम के पीठाधीश धीरेंद्र शास्त्री महाराज का बड़ा बयान सामने आया है। सिरोही आगमन पर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि भारत हिंदू राष्ट्र बनेगा और यह वीर आवाज राजस्थान से उठेगी। सिरोही के समीप भीनमाल (जालोर) में नीलकंठ महादेव मंदिर की वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होने आए महंत धीरेंद्र शास्त्री का यहां हवाई पटटी पर स्वागत किया गया। इस दौरान चलते-चलते वे महज एक मिनट के लिए पत्रकारों से रूबरू हुए। इस दौरान यह संकेत दे गए कि भारत हिंदू राष्ट्र बनेगा। शुरुआत में ही उन्होंने पत्रकारों को कहा कि आप सबको हिंदू राष्ट्र के लिए साधुवाद।

यह भी पढें… https://rajasthandeep.com/?p=5390बंदोली में गए बाराती और पिछली खिडक़ी से घुसे बदमाशों ने चुरा  लिए जेवरात व नकदी- पुलिस अधीक्षक के बंगले से सटे छात्रावास में सेंधमारी … जानिए विस्तृत समाचार…

इसलिए हम राजस्थान में पुन: आए हैं
उन्होंने रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के लिए शुभकामनाएं दी तथा कहा कि अब राजस्थान के भी हाल बदल गए हैं उसके लिए भी आशीर्वाद। उन्होंने कहा कि रामराज्य स्थापित हो और भारत हिंदू राष्ट्र बनें इस संकल्प के साथ हम राजस्थान में पुन: आए हैं एवं जीवनभर आते रहेंगे।

यह भी पढें… https://rajasthandeep.com/?p=5375 … यहां हाथ को तीनों ही बार असफलता हाथ लगी, कमल के सांसद की विधानसभा चुनाव में करारी हार-अब हारे हुए पर दांव खेले तो अलग बात अन्यथा सांसदी के लिए दोनों ही दलों में जगह एक तरह से रिक्त ही है… जानिए विस्तृत समाचार…

अब द्वापर युग की तैयारी है
बागेश्वरधाम के पीठाधीश ने अयोध्या में बने राम मंदिर को लेकर खुशी जताई। कहा कि त्रेता युग तो आ गया है अब द्वापर युग की तैयारी है और राजस्थान से ही यह वीर आवाज उठेगी। इसके बाद वे सडक़ मार्ग से भीनमाल के लिए रवाना हुए।

यह भी पढें… https://rajasthandeep.com/?p=5347  … नंदनवन के संत पर नंदगांव तीर्थ से जेवरात व नकदी चुराने का आरोप- न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने दो संत, ट्रस्टी व अन्य के खिलाफ दर्ज किया परिवाद… जानिए विस्तृत समाचार… 

यह भी पढें… https://rajasthandeep.com/?p=5355  … युवा शक्ति सम्मेलन में डॉ. कुमार विश्वास ने पहले चुटीले अंदाज से हंसाया, फिर माताओं से कहा आपको सोना नहीं है अभिमन्यु तैयार करने हैं … जानिए विस्तृत समाचार…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button