सिरोहीrajasthansirohiweatherपालीराजस्थान

सेई से जवाई को भेजा पानी, मिलेगा दो माह का पेयजल

  • टनल के रास्ते पानी छोड़ा, बेड़ा नदी से जवाई तक
  • विशेषज्ञों की टीम ने खोले सेई बांध के गेट

पिण्डवाड़ा/सुमेरपुर. जवाई बांध के गेज में जल्द ही चार फीट तक बढ़ोतरी होगी। इसके लिए सेई बांध से पानी छोड़ा गया है। सेई से टनल के जरिए पानी छोड़ा गया है, जो बेड़ा नदी के रास्ते जवाई तक पहुंचेगा। जवाई को मिले इस पानी से दो माह तक पेयजल का जुगाड़ हो सकेगा। इसके लिए विशेषज्ञों की टीम ने सेई बांध के गेट खोले। जल संसाधन विभाग के अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे।

https://rajasthandeep.com/?p=3549 … आबूरोड से अहमदाबाद के लिए वैकल्पिक रेल लाइन की मंजूरी- आबूरोड-अम्बाजी-तारंगाहिल के लिए बिछेगी नई रेल लाइन- करीब 117 किमी के इस कार्य पर आएगी 2800 करोड़ लागत  … जानिए विस्तृत समाचार…

चौबीस घंटे बाद पानी पहुंचा
सेई से छोड़ा गया पानी मंगलवार को जवाई बांध (JAWAI_DAM) तक पहुंचा। पानी की आवक में करीब चौबीस घंटे लगे। सेई से सोमवार शाम को पानी खोला गया था। जितना पानी छोड़ा गया है उसे देखते हुए जवाई बांध का गेज चार फीट तक बढ़ सकेगा।#SEI_DAM

https://rajasthandeep.com/?p=3561 … अस्पताल प्रबंधन: न किसी से सवाल पूछा और न कार्रवाई की- जिन पर सुरक्षा की जिम्मेदारी, वे ही पांव पीछे ले रहे, बचाव का फंडा यह कि नाम नहीं मिला तो नोटिस किसे दे,  जिला अस्पताल के सरकारी क्वार्टर में युवती से छेड़छाड़ का मामला… जानिए विस्तृत समाचार… 

इस तरह रहेगी जल की स्थिति
सेई का गेज शाम 6 बजे तक 4.85 मीटर के साथ 654.79 एमसीएफटी पानी दर्ज किया गया। इसमें से डेड स्टोरेज व छीजत के बाद जवाई में 240 एमसीएफटी पानी पहुंचेगा। सेई से कुल 400 में से 160 एमसीएफटी पानी छीजत में जाएगा। जवाई के सहायक सेई बांध में 4.85 मीटर जल स्तर पहुंचने पर इसकी सुरंग के गेट जल संसाधन विभाग ने खोले।

https://rajasthandeep.com/?p=3568 … जॉब के बहाने डॉक्टर आवास में बुलाकर युवती से छेड़छाड़, आरोपी डॉक्टर गिरफ्तार- सीएमएचओ के नाम से किया कॉल, युवती को जिला अस्पताल परिसर के सरकारी क्वार्टर में बुलाया … जानिए विस्तृत समाचार… 

सुरंग पर लगाया नया सिस्टम
प्रारंभ में सुरंग पर लगाए नए गेट पर इलेक्ट्रोनिक्स सिस्टम सेट किया गया। इस सिस्टम से गेट खोले गए। अधिकारी बताते हैं कि सेई से डेड स्टोरेज के बाद करीब 400 एमसीएफटी पानी लिया जाएगा। जवाई बांध जलभराव क्षेत्र में गत दिनों बारिश के बाद इसके जलस्तर में एक ही दिन में करीब 10.30 फीट बढ़ोतरी देखने को मिली थी। 61.25 फीट भराव क्षमता वाले इस बांध का जल स्तर 14.20 फीट के साथ 939.60 एमसीएफटी दर्ज किया गया।#Pindwara/Sumerpur. Water released from Sei Dam for Jawai Dam

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button