- टनल के रास्ते पानी छोड़ा, बेड़ा नदी से जवाई तक
- विशेषज्ञों की टीम ने खोले सेई बांध के गेट
पिण्डवाड़ा/सुमेरपुर. जवाई बांध के गेज में जल्द ही चार फीट तक बढ़ोतरी होगी। इसके लिए सेई बांध से पानी छोड़ा गया है। सेई से टनल के जरिए पानी छोड़ा गया है, जो बेड़ा नदी के रास्ते जवाई तक पहुंचेगा। जवाई को मिले इस पानी से दो माह तक पेयजल का जुगाड़ हो सकेगा। इसके लिए विशेषज्ञों की टीम ने सेई बांध के गेट खोले। जल संसाधन विभाग के अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे।
चौबीस घंटे बाद पानी पहुंचा
सेई से छोड़ा गया पानी मंगलवार को जवाई बांध (JAWAI_DAM) तक पहुंचा। पानी की आवक में करीब चौबीस घंटे लगे। सेई से सोमवार शाम को पानी खोला गया था। जितना पानी छोड़ा गया है उसे देखते हुए जवाई बांध का गेज चार फीट तक बढ़ सकेगा।#SEI_DAM
इस तरह रहेगी जल की स्थिति
सेई का गेज शाम 6 बजे तक 4.85 मीटर के साथ 654.79 एमसीएफटी पानी दर्ज किया गया। इसमें से डेड स्टोरेज व छीजत के बाद जवाई में 240 एमसीएफटी पानी पहुंचेगा। सेई से कुल 400 में से 160 एमसीएफटी पानी छीजत में जाएगा। जवाई के सहायक सेई बांध में 4.85 मीटर जल स्तर पहुंचने पर इसकी सुरंग के गेट जल संसाधन विभाग ने खोले।
सुरंग पर लगाया नया सिस्टम
प्रारंभ में सुरंग पर लगाए नए गेट पर इलेक्ट्रोनिक्स सिस्टम सेट किया गया। इस सिस्टम से गेट खोले गए। अधिकारी बताते हैं कि सेई से डेड स्टोरेज के बाद करीब 400 एमसीएफटी पानी लिया जाएगा। जवाई बांध जलभराव क्षेत्र में गत दिनों बारिश के बाद इसके जलस्तर में एक ही दिन में करीब 10.30 फीट बढ़ोतरी देखने को मिली थी। 61.25 फीट भराव क्षमता वाले इस बांध का जल स्तर 14.20 फीट के साथ 939.60 एमसीएफटी दर्ज किया गया।#Pindwara/Sumerpur. Water released from Sei Dam for Jawai Dam