- कुछ जिलों में तेज बारिश से आगाज, अब मिलेगी उमस व गर्मी से राहत
जयपुर. भारी उमस व गर्मी के सितम से अब राहत मिलने के आसार है। प्रदेश में मानसून फिर सक्रिय हो रहा है, जिसका असर पूर्वी राजस्थान के कुछ जिलों में तेज बारिश के रूप में देखने को मिला। इन जिलों में दो से चार इंच तक बारिश दर्ज की गई। तेज शीतल हवा के कारण उमस व गर्मी से बेहाल लोगों ने राहत का अहसास किया। गुरुवार को प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में बारिश का दौर चला। साथ ही जयपुर, बीकानेर, जोधपुर में भी दोपहर बाद अचानक मौसम बदला और बारिश शुरू हुई।
तीन दिन तक जारी रहेगा बारिश का दौर
मौसम केन्द्र जयपुर से मिली जानकारी के अनुसार एक साईक्लोनिक सर्कुलेशन सेंट्रल पाकिस्तान पर बना हुआ है। वहां से एक मानसून ट्रफ लाइन पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश होते हुए नॉर्थ-ईस्ट तक गुजर रही है। इस सिस्टम के कारण आगामी तीन दिनों तक राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में बारिश का दौर जारी रहेगा।
इन जिलों में भारी बारिश का अनुमान
मौसम विभाग के अनुसार 7 जुलाई को जालोर, जोधपुर, नागौर, पाली, कोटा, करौली, झालावाड़, चित्तौडग़ढ़, बूंदी व भीलवाड़ा में भारी बारिश का अलर्ट है। वहीं, 8 जुलाई को डूंगरपुर, सिरोही, उदयपुर, जालोर, जैसलमेर, बीकानेर व बाड़मेर क्षेत्र में भारी बारिश की संभावना है।
इस कारण एक्टिव हुआ मानसून
मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी वाली हवा के कारण राज्य में मानसून एक्टिव हुआ है। इसी कारण पश्चिमी राजस्थान में जोधपुर व पाली क्षेत्र में भी कुछ जगह अच्छी बारिश हुई। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक राज्य में बारिश का ये दौर 8 जुलाई तक चलने का अनुमान है।
https://rajasthandeep.com/?p=4941 … आपदा में अधिकारी कितने अलर्ट यह तूफान ने दिखा दिया- बिपरजॉय बिफरा नहीं, अन्यथा चौड़े आ जाता कुप्रबंध- तूफान के बीच अंधेरे में गुजारी दो रातों का मंजर… जानिए विस्तृत समाचार…
https://rajasthandeep.com/?p=4918 … लाखों की आधुनिकता का काटा फीता और चूहे कुतर गए शीतलता- जिला परिषद में लोकार्पण से पहले ही बंद हो गए एसी… जानिए विस्तृत समाचार…
https://rajasthandeep.com/?p=4990 … तालाब पर पानी पीते समय बालक व नदी में नहाते दो युवक डूबे- गोताखोरों ने बाहर निकाले शव… जानिए विस्तृत समाचार…