crime newsrajasthansirohiराजस्थानसिरोही

प्रदेश में अवैध रूप से बिक रही पंजाबी शराब!

बेचने से बच रही शराब को भेज रहे थे गुजरात, पकड़ में आया मामला

सिरोही. प्रदेश में बेचने के लिए निर्मित शराब की आड़ में अन्य राज्यों का माल भी आसानी से खपाया जा रहा है। चौकना लाजिमी पर हकीकत यही है। ठेकों पर बेचने से बच रही शराब को अवैध रूप से गुजरात भेजा जा रहा है। इसके साथ ही अन्य राज्यों की शराब भी उसी वाहन में परिवहन की जा रही है। इसका सीधा मतलब यही है कि ठेकों पर अन्य राज्यों भी बिक रही है। आबूरोड में पुलिस के हाथ लगे शराब तस्करी के एक मामले में ऐसा ही सामने आया है।#rajexcisenews

https://rajasthandeep.com/?p=5723 … न दरबार लगा और न पर्चा पढ़ा, अर्जी सुन ली और आशीर्वाद दे गए- घर से अर्जी लगाकर आए श्रद्धालु को भीड़ के बीच से बुलाया… जानिए विस्तृत समाचार…

आबकारी की मॉनिटरिंग पर सवाल
ठेकों पर बिक रही शराब के मामले में आबकारी विभाग को ध्यान रखना चाहिए। समय-समय पर मॉनिटरिंग होनी चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा। आबकारी महकमे की ठोस मॉनिटरिंग पर सवालिया निशान लग रहा है। संभवतया यही कारण है कि ठेकों पर वैध के साथ अवैध रूप से शराब भी बेची जा रही है।

यह भी पढ़ें… https://rajasthandeep.com/?p=5717  … बागेश्वरधाम पीठाधीश का बड़ा बयान, कहा आप सबको हिंदू राष्ट्र के लिए साधुवाद … जानिए विस्तृत समाचार… 

ट्रक में भारी मात्रा में मिला माल
आबूरोड रीको थाना क्षेत्र के मावल में पुलिस ने कुछ दिन पहले एक कार्रवाई की है। नाकाबंदी के दौरान ट्रक आरजे 19 जीएच 0640 को रूकवाकर जांच की गई। ट्रक में पंजाब व राजस्थान निर्मित अंग्रेजी शराब के 251 कर्टन भरे मिले। पुलिस ने शराब जब्त कर भीकमकोर (ओसिया-जोधपुर) निवासी अर्जुनराम पुत्र परमाराम को गिरफ्तार किया गया।#Sirohi. liquor from other states are also being easily consumed in the rajasthan

यह भी पढ़ें… https://rajasthandeep.com/?p=5393 … मेवाड़ से मादक पदार्थ लेकर आए तीन तस्करों को पुलिस ने दबोचा – कारों में चार लाख रुपए कीमत का अफीम व डोडा-पोस्त मिला … जानिए विस्तृत समाचार… 

इनकी बेध्यानी में अवैध रूप से गुजरात जा रही शराब
अवैध रूप से गुजरात जा रहा यह माल मावल पुलिस चौकी के पास जब्त हो गया। यह अच्छा रहा, लेकिन यदि मावल के पास नहीं पकड़ा जाता तो सीधा गुजरात पहुंच गया होता। इसलिए कि मावल चौकी एरिया के बाद गुजरात शुरू हो जाता है। पुलिस और आबकारी की बेध्यानी में कितना माल अवैध रूप से गुजरात जा रहा है यह सोच सकते है।

यह भी पढ़ें… https://rajasthandeep.com/?p=5323  … करोड़ों का बजट फूंक गए और टॉयलेट्स टूटे-फूटे ही रह गए – राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने जिला अस्पताल का जायजा लिया तो सामने आई अव्यवस्थाएं … जानिए विस्तृत समाचार…

यह भी पढ़ें… https://rajasthandeep.com/?p=5138 … इनको शराब बेचने का नहीं, तस्करी का मिला लाइसेंस!-सीमा क्षेत्र के ठेकों का माल सीधे गुजरात-हाथ पर हाथ धरे बैठा आबकारी महकमा, मानों मिलीभगत का खेल … जानिए विस्तृत समाचार…

यह भी पढ़ें… https://rajasthandeep.com/?p=4915 … तो क्या पुलिस ने शराब तस्करों से कर रखी है साठगांठ!- शायद लगातार हो रही किरकिरी से बचने के लिए कार्रवाई कर पुलिस ने अपनी पीठ थपाथपा ली-पुराना है पुलिस व तस्करों का गठजोड़… जानिए विस्तृत समाचार…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button