सिरोहीrajasthansirohiराजस्थान

समाज विकास के लिए एकजुटता का आह्वान

  • मीणा जाति विकास संघ की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा

सिरोही. मीणा जाति विकास संघ की संभाग स्तरीय बैठक रविवार को शहर के गोयली रोड स्थित गौतम ऋषि मीणा समाज छात्रावास में हुई। इसमें समाज विकास के लिए एकजुटता का आह्वान किया गया। समाज के सभी संगठनों को एक जाजम पर आने का आग्रह किया, ताकि सभी मिलकर सामाजिक कार्य कर सके। अध्यक्षता संभागीय अध्यक्ष (बलाना सरपंच) शंभूराम मीणा ने की।#sirohi.Meena Caste Development Association meeting

https://rajasthandeep.com/?p=3450 … अंदर फंसे रहे या डामर में पुते बाहर निकले, मौत तय है- जानलेवा बेपरवाही का अंजाम: गड्ढों में दम तोड़ रहा गोवंश- फोरलेन की मरम्मत के बाद खुले गड्ढों में डाल गए डामर-आखिर पशु क्रूरता का जवाबदेह कौन… जानिए विस्तृत समाचार…

उन्होंने कहा कि छात्रावास निर्माण में समाज के भामाशाहों की कोई कमी नहीं है, बस उन्हें प्रेरित करने की जरूरत है। विशिष्ठ अतिथि नारलाई सरपंच शेखर मीणा ने कहा कि समाज में चहुंमुखी विकास के लिए तमाम सामाजिक संगठनों को एक जाजम पर आना होगा। एकजुटता की भावना से समाज समुचित विकास की ओर अग्रसर होगा। युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहने की बात कही।

https://rajasthandeep.com/?p=3447 … खनन का खेल: लालच में आया लालस गिरफ्तार- गिट्टी क्रेशर प्लांट सुचारू करने की एवज में मांगे एक लाख, खंगाली जा सकती है सिरोही में बैक हिस्ट्री… जानिए विस्तृत समाचार… 

भामाशाहों ने की घोषणा
बैठक के दौरान दिनेशकुमार पुत्र सुखदेवप्रसाद मीणा (केसरपुरा) ने छात्रावास में कमरा निर्माण के लिए डेढ़ लाख रुपए राशि की घोषणा की। इस दौरान मौजूद कई समाजबंधुओं ने भी पंखें, पलंग, मेज-कुर्सी की हाथोंहाथ घोषणा की।

https://rajasthandeep.com/?p=3419 … स्पा की आड़ में अनैतिक कारोबार, चार युवतियां गिरफ्तार- पुलिस हैडक्वार्टर के नजदीक चल रहा था देह व्यापार, शिकायत मिलने पर बोगस ग्राहक भेज छापा मारा… जानिए विस्तृत समाचार… 

सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किए
बैठक में सर्व सम्मति से प्रस्ताव पास किए गए। इस दौरान छात्रावास का निर्माण जल्द ही पूरा करवा कर लोकार्पण करने तथा सुविधाएं मुहैया करवाने पर सहमति जताई गई। प्रतिवेदन तैयार कर ट्रस्ट को प्रस्तुत करने का निर्णय लिया गया। नारलाई सरपंच की ओर से 51 हजार रुपए की घोषणा पर बैठक में बहुमान किया गया।

https://rajasthandeep.com/?p=3345 … आबकारी में अफसर से बोला कांस्टेबल, ऑफिस तेरे बाप का है क्या- काम कर रहे अफसर को सिपाही ने जमकर पीटा, दो जनों ने किया हमला, नशे की हालत में था सिपाही … जानिए विस्तृत समाचार… 

इनकी रही उपस्थिति
इस दौरान छात्रावास अध्यक्ष सुखदेव मीणा, युवा अध्यक्ष लक्ष्मण मीणा, सुरेश चंद्र मीणा, सचिव रघुवीर सिंह, शंकरलाल मीणा, हरीशकुमार, तलसाराम मीणा, अदाराम मीणा, सत्येन मीणा, भंवरलाल मीणा, कांतिलाल मीणा, गणेश मीणा, सोनाराम मीणा, रमेशकुमार, दिनेशकुमार, अशोककुमार, रतनकुमार, विनोदकुमार, दिलीपकुमार मीणा समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button