जालोरjalorepoliticsrajasthanराजनीतिराजस्थान

मोबाइल टॉवर पर चढ़ गए बीडीओ से नाराज जनप्रतिनिधि

  • बीडीओ को एपीओ करने की मांग
  • पंचायत समिति सदस्यों ने लगाए आरोप

जालोर. बागोड़ा पंचायत समिति में साधारण सभा का बहिष्कार करते हुए दो सदस्यों ने विरोध-प्रदर्शन किया। मोबाइल टॉवर पर चढ़कर नारेबाजी की तथा विकास अधिकारी को एपीओ करने की मांग करते रहे। काफी देर तक समझाइश के बाद भी वे नीचे नहीं आए। इस पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। शाम को समझाइश के बाद दोनों सदस्य टॉवर से नीचे उतरे। बाद में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मांगों को लेकर बातचीत की गई।#jalore/bagoda-People’s representative angry with BDO climbed on mobile tower

https://rajasthandeep.com/?p=4447… हाईवे पर बिखरा स्क्रेप और पत्थर चूरा, घंटों तक जाम- शहर में ट्रोलर की आमने-सामने टक्कर, दो जने चोटिल… VIDEOजानिए विस्तृत समाचार… 

समझाइश कर शाम को नीचे उतारा
शाम करीब छह बजे पंचायत समिति प्रदेशाध्यक्ष के निर्देश पर अन्यों ने समझाइश की। बागोड़ा पंचायत समिति संघ अध्यक्ष ठाकराराम बांता व प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से विरोध प्रदर्शन कर रहे सदस्यों को पांच सूत्री मांग मानने एवं उन पर कोई पुलिस कार्रवाई नहीं किए जाने का भरोसा दिलाया। इसके बाद दोनों सदस्य टॉवर से उतरे। फिर उपखंड कार्यालय में पंचायत समिति सदस्यों व प्रशासनिक अधिकारियों के बीच चर्चा की गई।

https://rajasthandeep.com/?p=4437 … एसओजी की एएसपी ने दलाल के जरिए रिश्वत में मांगे दो करोड़- ट्रेप फेल होने के बाद एसीबी ने एएसपी को किया गिरफ्तार … जानिए विस्तृत समाचार… 

टॉवर पर चलता रहा अनशन
जानकारी के अनुसार बागोड़ा पंचायत समिति के विकास अधिकारी राजेन्द्रकुमार को एपीओ करने की मांग की गई। पंचायत समिति सदस्य भंवरलाल विश्नोई (सेवड़ी) व आम्बाराम राजपुरोहित (लाखनी) इस दौरान स्कूल के समीप लगे निजी कंपनी के मोबाइल टॉवर पर चढ़ गए। वे दिनभर भूखे-प्यासे टॉवर पर ही रहे तथा नारेबाजी करते हुए विकास अधिकारी को एपीओ करने की मांग पर अड़े रहे।

https://rajasthandeep.com/?p=4450 … बदले के लिए गैंग को सुपारी: अपहरण कर हत्या के 7 आरोपी गिरफ्तार- एक आरोपी बताया जा रहा सरपंच, मुख्य आरोपी समेत कई जनों की सरगर्मी से चल रही तलाश… जानिए विस्तृत समाचार… 

बैठक का बहिष्कार कर प्रदर्शन किया
बताया जा रहा है कि शुक्रवार को बागोड़ा पंचायत समिति में प्रधान सवितादेवी राणा की अध्यक्षता में साधारण सभा की बैठक आयोजित की गई। उप प्रधान छगनकंवर (नरसाणा), भंवरलाल विश्नोई, आम्बाराम राजपुरोहित, गणपतसिंह (बाली), सुआदेवी, अनेकाकुमारी (दामण) आदि ने बैठक का बहिष्कार कर प्रदर्शन किया।

https://rajasthandeep.com/?p=4430 … निजी स्कूल की मान्यता पर लटकी तलवार, नोटिस जारी कर जवाब मांगा- जिला शिक्षा अधिकारी ने पक्ष रखने के लिए दिया 15 दिन का समय… जानिए विस्तृत समाचार… 

विकास अधिकारी पर लगाए आरोप
सदस्यों का आरोप है कि पंचायत समिति में लम्बे समय से कोई सुनवाई नहीं हो रही है। विकास अधिकारी राजेन्द्रकुमार के खिलाफ भ्रष्टाचार व सरकारी राशि के दुरुपयोग की जांच के लिए एसडीएम से लेकर सीएम तक ज्ञापन भेज दिए, लेकिन कार्रवाई नहीं हो रही। दो सदस्य जहां टॉवर पर चढ़े, वहीं अन्यों ने नीचे खड़े रहते हुए विरोध प्रदर्शन किया।
https://rajasthandeep.com/?p=4393 … शराब ठेके पर मारपीट मामले में आबकारी निरीक्षक गिरफ्तार- रिश्वत मांगने एवं मारपीट कर 20 हजार रुपए ले जाने का आरोप- समझ से परे है विभागीय चुप्पी का राज… जानिए विस्तृत समाचार… 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button