crime newsjalorerajasthanराजस्थान

मनरेगा कार्य स्थल पर महिला श्रमिक की हत्या, युवक ने कुट से किए वार

कई दिनों से आरोपी की महिला पर थी नजर, पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया

जालोर. आहोर थाना क्षेत्र के थांवला गांव में मनरेगा कार्य स्थल पर महिला श्रमिक की एक युवक ने कुट से वार कर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि आरोपी कई दिनों से महिला पर नजर रख रहा था।

https://youtu.be/TnJUrZwuq3c जालोर में रोड नहीं तो टोल नहीं के लिए दिए जा रहे धरने पर पहुंचे महंत रणछोड़ भारती महाराज, राजनेता कैसे होने चाहिए यह सुनिए महंत की जुबानी… SEE VIDEO

पुलिस के अनुसार थांवला निवासी गोमाराम पुत्र नाथूराम चौधरी ने बताया कि गांव में जोजावर नाडी में मनरेगा का कार्य चल रहा है। रविवार को उसके छोटे भाई शांतिलाल चौधरी की पत्नी शांतिदेवी वहां काम के लिए गई थी। उस समय 50-60 श्रमिक वहां कार्यरत थे। इस दौरान थांवला निवासी गणेश पुत्र थानाराम मीणा वहां पर कुट व कुल्हाड़ी लेकर आया तथा शांतिदेवी पर वार किए। वहां कार्यरत अन्य श्रमिक कुछ समझ पाते उससे पहले ही महिला की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटनास्थल का मुआयना किया। साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

https://rajasthandeep.com/?p=1575 न कॉल रिसीव करने की जरूरत और न बोलने की, सेंटर से जुड़ी रहने वाली नकल की हाईटेक मशीन- चप्पल से नकल करवाने वाले गैंग के रिश्तेदार ने बनाई मशीन, एक साथ जोड़े 32 मोबाइल… जानिए विस्तृत समाचार…

कई दिनों से कर रहा था पीछा
बताया जा रहा है कि आरोपी गणेश मीणा कई दिनों से महिला का पीछा कर रहा था। महिला का पति देसावर रहता है। उसे भी इसकी जानकारी दी गई। इस पर आरोपी से समझाइश भी की, लेकिन वह नहीं माना। रविवार को उसने मनरेगा कार्य स्थल पर ही महिला की हत्या कर दी।#AHOREJALORE#Female worker murdered at MNREGA work site, youth take attack with kut

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button