सिरोहीcrime newsrajasthansirohiराजस्थान

गैस के अवैध गोदाम पर छापामार कार्रवाई, भारी मात्रा में मिले सिलेंडर

  • सोजत से लाकर बेचे जा रहे, 184 सिलेंडर जब्त

सिरोही. आबूरोड के गांधीनगर में अवैध रूप से चल रहे गैस गोदाम का भंडाफोड किया गया है। बताया जा रहा है कि इस अवैध गोदाम में भारी मात्रा में सिलेंडर रखे हुए थे। सोजत (पाली) से लाकर आसपास के इलाके में बेचे जाने का गोरखधंधा चल रहा था। रसद विभाग ने कार्रवाई करते हुए गोदाम से भारी मात्रा में सिलेंडर बरामद किए है।

https://rajasthandeep.com/?p=4324 …  पुलिस ने ठेके में घुसकर सेल्समैन को पीटा, खुद पर बताया झूठा हमला, अब पोल खुली- सीसीटीवी फुटेज सामने आने पर हैड कांस्टेबल निलम्बित… जानिए विस्तृत समाचार…

गोदाम में मिले दोनों श्रेणी के सिलेंडर
जानकारी के अनुसार रसद विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार शाम आबूरोड गांधीनगर स्थित अर्बुदा औद्योगिक क्षेत्र में छापामार कार्रवाई की। यहां एक गोदाम में अवैध रूप से गैस सिलेंडर की सूचना मिली थी। विभाग ने कार्रवाई करते हुए यहां से 184 गैस सिलेंडर बरामद किए। इनमें घरेलू व वाणिज्यिक दोनों श्रेणी के सिलेंडर शामिल है।#Sirohi-Illegally running gas godown raided in Abu Road’s Gandhinagar

https://rajasthandeep.com/?p=4322 … आबकारी निरीक्षक ने मांगी रिश्वत, मारपीट कर 20 हजार ले गए- ठेके में घुसकर मारपीट कर गल्ले से जबरन निकाले रुपए- आबकारी निरीक्षक व दो कांस्टेबल पर पुलिस में मामला दर्ज… जानिए विस्तृत समाचार…

सूचना के बाद दबिश दी
अधिकारी बताते हैं कि पिछले कुछ समय से गांधीनगर क्षेत्र में एक गोदाम पर अवैध रूप से सिलेंडर रखने एवं अवैध रूप से बिक्री किए जाने की सूचना मिली रही थी। इस पर टीम के साथ गोदाम पर दबिश दी गई। मौके से 184 सिलेंडर जब्त कर गैस एजेंसी के सुपुर्द कर दिए गए। गोदाम बशीर खान नाम का व्यक्ति संचालित कर रहा था। प्रारंभिक रूप से यह सामने आया है कि गोदाम में सोजत से अवैध रूप से सिलेंडर लाए जा रहे थे।
https://rajasthandeep.com/?p=4318 दवाइयों के दुरुपयोग पर 15 दवा दुकानों के लाइसेंस निरस्त- अन्य राज्यों से लाकर नशे के रूप में बेच दिए इंजेक्शन  … जानिए विस्तृत समाचार… 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button