crime newshealthpalirajasthanपालीराजस्थान

खेत में चारा खा रही गायों की मौत, जहरीले चारे का अंदेशा

  • चारा खाने से बीमार हुई थी सोलह गायें, तीन बच गई
    सुमेरपुर (पाली). बिसलपुर के समीप खेत में चारा चरने गई तेरह गायों की मौत हो गई। खेत में कुल सोलह गायें गई थी। गनीमत रही कि तीन गायों की जान बच गई। बताया जा रहा है कि गायों ने अरंडी की फसल चर ली थी। पेट में आफरा बनने से जान चली गई।

https://rajasthandeep.com/?p=2338 पार्ट-6 … ठेकों के नाम पर निकल रही शराब, तस्कर पहुंचा रहे गुजरात, आबकारी की चुप्पी में शराब तस्करों की पौ बारह, आखिर चुप क्यों है जिला आबकारी अधिकारी… जानिए विस्तृत समाचार…

जानकारी के अनुसार बुधवार रात पीपली नाडा क्षेत्र के खेत में कुछ गायें घुस गई तथा खड़ी अरंडी की फसल को खा लिया। इससे गैस बनने से पेट में आपरा चढ़ गया व उनकी मौत हो गई। गुरुवार अलसुबह खेत पर आए एक पशुपालक ने वहां तड़प रही गायों को देखा तो गांव में सूचना दी। महावीरसिंह देवड़ा, जीवदया सेवा समिति सदस्य मौके पर पंहुचे। सूचना मिलने पर पुलिस उप अधीक्षक रजत बिश्नोई, थानाधिकारी रामेश्वर भाटी, जवाई बांध चौकी प्रभारी भगवतसिंह आदि भी पहुंचे तथा मौका-मुआयना किया। खेत में 13 गायों की अरंडी के पत्ते खाने से आफरा चढऩे की जानकारी मिली। वहीं, तीन गायों की स्थिति कुछ ठीक होने से जान बच गई।

https://rajasthandeep.com/?p=2334 बाइक पर लाए अफीम का दूध, तस्करों की उम्र इतनी कम कि कोई संदेह तक न हो… जानिए विस्तृत समाचार…

पोस्टमार्टम करवाया
हादसे की सूचना मिलने पर पशु पालन विभाग से नोडल अधिकारी डॉ. हरिभाऊ कोरटकर, डॉ. संजय शास्त्री, डॉ. जगदीश सिरवी समेत टीम मौके पर पहुंची तथा मृत मिली गायों का पोस्टमार्टम किया।#sumerpur.Death of cows eating fodder in the field, fear of poisonous fodder

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button