crime newspalirajasthanपालीराजस्थान

रणकपुर घाट में नाकाबंदी तोड़ भागे तस्कर, पुलिस को मिला डोडा-पोस्त

पीछा करने पर तस्कर भागने को मजबूर हुए, लग्जरी वाहन छोड़ भाग गए

सादड़ी (पाली). पुलिस ने लग्जरी वाहन से भारी मात्रा में डोडा-पोस्त बरामद किया है। तस्कर रणकपुर घाट सेक्शन मार्ग में नाकाबंदी तोड़ कर फरार हो रहे थे। पीछा करने पर एक वाहन छोड़कर भाग खड़े हुए। तस्कर दो वाहनों में थे, लेकिन एक वाहन पंक्चर हो जाने से छोड गए।

https://rajasthandeep.com/?p=1488 दोस्त से नम्बर लेकर की दोस्ती, पाकिस्तानी जासूस के हनी ट्रेप में फंसा- माउंट आबू निवासी सैन्यकर्मी को शादी का दिया था झांसा, रिसर्च स्कॉलर बनकर करती थी चैट… जानिए विस्तृत समाचार…

पुलिस के अनुसार सादड़ी थानाधिकारी सुरजाराम जाखड़ ने मय जाब्ता शनिवार रात रणकपुर चौकी सरहद में नाकाबन्दी कर रखी थी। रात करीब पौने दो बजे सफेद व काले रंग के दो लग्जरी वाहन आए। रणकपुर घाट सेक्शन से नीचे उतरते हुए चौकी के पास पुलिस ने रूकने का इशारा किया, लेकिन चालक दोनों वाहन भगा ले गए। नाकाबंदी टूटने पर पुलिस ने पीछा किया। बाली क्षेत्र के सादलवा टीपरी मार्ग पर निकल गए। इस दौरान एक वाहन पंक्चर होने से वहीं छोड़ गए। अंधेरे का फायदा उठाते हुए तस्कर दूसरे वाहन से केरापुरा मार्ग होते हुए बाली क्षेत्र की ओर भाग गए। सादड़ी थाना पुलिस ने लग्जरी वाहन से 21 बोरों में भरा साढ़े चार क्विंटल डोडा पोस्त बरामद किया। इसका अनुमानित मूल्य करीब नौ लाख रुपए आंका गया है। उधर, दूसरा वाहन बाली थाना क्षेत्र में पकड़े जाने की सूचना है।#sadri Police recovered a huge amount of doda-poppy from a luxury vehicle

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button