crime newspalirajasthanपालीराजस्थान

लग्जरी वाहन में नहीं लोडिंग टेम्पो में लाए डोडा-पोस्त, भागे तो संदेह गहराया

प्लास्टिक के 15 कट्टों में भरा मिला 287 किलो डोडा-पोस्त, फरार हो गए दो आरोपी

पाली. डोडा-पोस्त तस्करी के लिए लग्जरी वाहन के बजाय लोडिंग टेम्पो का उपयोग किया गया। लेकिन, भागने के कारण संदेह के घेरे में आ गए। पुलिस ने लोडिंग टेम्पो में भरा 287 किलो डोडा-पोस्त बरामद किया है। आरोपी फरार होने में कामयाब रहे।

https://rajasthandeep.com/?p=1594 मनरेगा कार्य स्थल पर महिला श्रमिक की हत्या, युवक ने कुट से किए वार- कई दिनों से आरोपी की महिला पर थी नजर, पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया… जानिए विस्तृत समाचार…

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि सदर थानाधिकारी सुरेश चौधरी के नेतृत्व में खैरवा चौकी प्रभारी लक्ष्मणसिंह ने साकड़ावास मार्ग पर नाकाबंदी कर रखी थी। इस दौरान एक लोडिंग टेम्पो आरजे 07 जीबी 6609 आया, जिसमें प्लास्टिक के कट्टे भरे हुए थे। टेम्पो को रूकवाने का प्रयास किया तो चालक साकड़ावास की ओर भगा ले गया। पुलिस ने संदेह के आधार पर टेम्पो का पीछा किया तो आगे टेम्पो पड़ा मिला। उसमें सवार दो जने कहीं फरार हो गए। पुलिस दल ने टेम्पो में रखे 15 कट्टों की जांच की तो उसमें 287 किलो डोडा-पोस्त भरा मिला। सूचना मिलने पर थानाधिकारी भी मौके पर पहुंचे। फरार हो चुके आरोपियों की तलाश की जा रही है।

https://rajasthandeep.com/?p=1588 पुलिस को कार में मिली 14.600 किलो चांदी की सिल्लियां- त्योहारी सीजन में बगैर बिल जा रहे माल को पुलिस ने किया जब्त, बाइक पर तस्करी हो रही अफीम भी जब्त… जानिए विस्तृत समाचार…

नाकाबंदी होने से पकड़े गए
आमतौर पर डोडा-पोस्त की तस्करी लग्जरी वाहनों से की जाती है, लेकिन तस्करों ने यह तरीका इसलिए अपनाया था कि शायद टेम्पो देखकर संदेह न हो। उनकी किस्मत ही खराब मानी जाएगी कि नाकाबंदी होने से टेम्पो नजर में आ गया एवं पुलिस दल की ओर से रूकवाने का प्रयास किए जाने पर भागने का प्रयास करना उनके लिए भारी हो गया।#PALI#Doda-poppy brought in the loading tempo, not in the luxury vehicle, if he ran away, the suspicion deepened

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button