धर्म-अध्यात्मfestivalrajasthansirohiराजस्थानसिरोही

मूक प्राणियों की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है

  • कैलाशनगर जीवदया सेवा समिति के तत्वावधान में जलाशय का लोकार्पण
    सिरोही. कैलाशनगर जीवदया सेवा समिति के तत्वावधान में लाभ पंचमी के उपलक्ष्य में जलाशय का लोकार्पण किया गया। समिति के अनुरोध पर भामाशाह के सहयोग से जलाशय निर्माण करवाया गया है।

https://rajasthandeep.com/?p=1696 आबकारी में न कोर्ट के आदेश माने जा रहे और न अधिनियम की पालना हो रही- प्रशासन के अन्य अधिकारियों को भी नजर नहीं आ रही अवहेलना, जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण इलाकों तक कुछ ऐसे ही हाल… जानिए विस्तृत समाचार…

लोकार्पण केवलगिरी महाराज ने किया। उन्होंने कहा कि मूक प्राणियों की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। जीवदया के कार्यों में निरंतर सहयोग देना चाहिए। इस तरह के कार्य करने में समय व धन का अर्पण करने वालों को आशीर्वाद दिया। समिति पदाधिकारियों ने बताया कि गोवंश के पेयजल के लिए राजपुरोहित भंवरलाल बाबूलाल (झाड़ोली वीर) के सहयोग से जलाशय निर्मित किया गया है। इस दौरान जीवदया सेवा समिति सदस्य भंवरलाल रायगर, भरत रावल, फूलाराम राजगुरु, कालूराम प्रजापत, गुलाबसिंह, वागाराम मेघवाल, लक्ष्मण राजगुरु समेत अन्य श्रद्धालु मौजूद रहे।

https://rajasthandeep.com/?p=1690 समाज को एक सूत्र में पिरोती है प्रतियोगिताएं- कैलाशनगर में जिलास्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज- उद्घाटन में पूर्व जिला प्रमुख ने कहा सराहनीय है ऐसे आयोजन… VIDEO जानिए विस्तृत समाचार…

गुंजायमान रहे जयकारे
लोकार्पण समारोह को लेकर श्रद्धालुओं में उल्लास बना रहा। प्रारंभ में गोमाता की पूजा की गई। जलाशय पर गोमाता की प्रतिमा स्थापित कर आशीर्वाद लिया गया। इस दौरान जयकारे गुंजायमान रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button