crime newsACBrajasthanउदयपुरराजस्थान

भूमि अवाप्ति के भुगतान के बदले संविदाकर्मी ने मांगी रिश्वत, रंगे हाथ गिरफ्तार

  • एनएचएआई उपखंड कार्यालय में एसीबी की ट्रेप कार्रवाई, 5 हजार लेते धरा गया कम्प्यूटर ऑपरेटर

उदयपुर. भूमि अवाप्ति के मामले में भुगतान के लिए पांच हजार रुपए रिश्वत ले रहा संविदाकर्मी गिरफ्त में आ गया। उदयपुर एसीबी की लगातार दूसरे दिन भी कार्रवाई जारी रही। इसके तहत एनएचएआई उपखंड कार्यालय में कम्प्यूटर ऑपरेटर को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।

https://rajasthandeep.com/?p=1789 ग्राम विकास अधिकारी ने मनरेगा श्रमिकों से ली भुगतान के बदले रिश्वत – प्रति श्रमिक तीन हजार रुपए की घूस, वार्डपंच के पति से मांगी रिश्वत तो मामला खुला … जानिए विस्तृत समाचार…

एसीबी अधिकारी बताते हैं कि उदयपुर की एसीबी स्पेशल यूनिट ने बुधवार को झाड़ोल में कार्रवाई करते हुए संविदाकर्मी कम्प्यूटर ऑपरेटर को 5 हजार की रिश्वत राशि के साथ ट्रेप किया। आरोपी प्रभुलाल जमीन अवाप्ति के बाद मुआवजे का चेक देने की एवज में रिश्वत मांग रहा था। एसीबी के एएसपी उमेश ओझा ने बताया कि तुन्दर गांव निवासी मोहनलाल डूंगरी ने ब्यूरो कार्यालय में शिकायत दी थी। सत्यापन के बाद पुलिस निरीक्षक हरीशचन्द्र के नेतृत्व में टीम ने झाड़ोल के एनएचएआई उपखंड कार्यालय में संविदाकर्मी को पांच हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोपी पीडि़त से पांच हजार रुपए रिश्वत के रूप में पहले ही ले चुका था।

https://rajasthandeep.com/?p=1795 बरलूट थानाधिकारी पर डोडा तस्कर को फरार कराने का आरोप, निलम्बित- डोडा-पोस्त पकडऩे के बाद कंट्रोल रूम को बताया तस्कर फरार हो गए, गोपनीय जानकारी में पता चला भगाया गया, भटाणा चौकी का पूरा स्टाफ भी लाइन हाजिर … जानिए विस्तृत समाचार…

यह है मामला
अधिकारी बताते हैं कि कुछ समय पहले परिवादी व उसके परिजनों की भूमि हाईवे अवाप्ति में गई है। माता और भाई को तहसील से चेक मिल चुका था पर उसे भुगतान नहीं हुआ। इसी दौरान उसका संविदाकर्मी प्रभुलाल से संपर्क हुआ और भुगतान के एवज में 10 हजार रुपए रिश्वत राशि मांगी। आरोपी प्रभुलाल रिश्वत नहीं देने पर मुआवजे के रूप में चेक नहीं देने की धमकी दे रहा था।#Udaipur. Contract worker asked for bribe in return for payment of land acquisition, arrested red handed

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button