crime newsrajasthansirohiराजस्थानसिरोही

पूर्व प्रधान की दुकान में घुसकर दिन-दहाड़े मारपीट करने वाले गिरफ्तार

  • नौकरों से मारपीट कर मोबाइल ले गए थे आरोपी, करीब चार माह बाद खुला राज
    सिरोही. बरलूट थाना क्षेत्र के कैलाशनगर में करीब चार माह पहले पूर्व प्रधान की दुकान में हुई मारपीट की वारदात का पुलिस ने राजफाश करते हुए चार जनों को गिरफ्तार किया है। आरोपी दुकान में घुसकर नौकरों से मारपीट कर मोबाइल ले गए थे।

https://rajasthandeep.com/?p=1952 राजधानी एक्सप्रेस में पांच सौ रुपए दो और सीट ले लो- ट्रेन में ट्रेप कार्रवाई, जांच दल ने बेटिकट यात्रियों से वसूली रिश्वत, एसीबी ने दबोचा … जानिए विस्तृत समाचार…

पुलिस के अनुसार कैलाशनगर (kailashnagar) में पूर्व प्रधान अचलाराम माली की दुकान में नौकरों से मारपीट मामले में चार जनों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें कैलाशनगर निवासी फूलाराम पुत्र दीपाराम माली, किशनगढ़ (जालोर) निवासी हिमताराम पुत्र सवाराम चौधरी, बिजोवा (पाली) निवासी पिंटू उर्फ युवराज पुत्र देवाराम मेघवाल व दीपू उर्फ दीपक पुत्र प्रकाश कुमार वाल्मीकि शामिल है। पुलिस ने वारदात के बाद गहन जांच करते हुए मामले का राजफाश करने में सफलता हासिल की। तकनीकी विश्लेषण व आसूचना संकलन में साइबर सैल के रमेशकुमार की अहम भूमिका रही।

https://rajasthandeep.com/?p=1972 कोरोना के सबसे संक्रामक वेरिएंट ओमिक्रॉन ने राजस्थान में बढ़ाई चिंता- सप्ताहभर पहले दक्षिण अफ्रीका से लौटे एक परिवार के चार लोग मिले पॉजिटिव- जिन रिश्तेदारों से मिले उनमें भी पांच पॉजिटिव, ओमिक्रॉन का संदिग्ध मानते हुए किया क्वारंटीन … जानिए विस्तृत समाचार…

चल रही है गहन पूछताछ
दिन-दहाड़े हुई इस वारदात के बाद सनसनी फैल गई थी। ऐसे में पुलिस ने भी इसे चुनौती की तरह लिया। अब गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस गहन पूछताछ कर रही है, ताकि वारदात में शामिल अन्य आरोपियों का भी खुलासा हो सके। प्रारंभिक पूछताछ के बाद आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया।

https://rajasthandeep.com/?p=1949 पुजारी की हत्या कर दानपात्र व नकदी ले गए बदमाश- वारदात के बाद इलाके में फैली सनसनी, कुटिया में अकेले रहते थे वृद्ध पुजारी … जानिए विस्तृत समाचार…

यह था मामला
ज्ञातव्य है कि गत 9 अगस्त को तलेटा निवासी जोमताराम देवासी ने रिपोर्ट बताया था कि वह पूर्व प्रधान अचलाराम माली की दुकान पर नौकरी करता है। दोपहर को वह अपने सहयोगी भुपेन्द्रसिंह के साथ दुकान पर था। इस दौरान तीन जने बाइक पर आए तथा दुकान में घुसकर मारपीट की।#Arrested for assault in broad daylight after entering former head’s shop

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button