crime newsrajasthansirohiबाड़मेरराजस्थानसिरोही

दोपहर से शाम तक लड़ाई, फायरिंग कर वाहन फूंके

  • गाडिय़ों में आए बदमाशों ने किए फायर, होटल व वाहनों में पेट्रोल छिड़क आग लगाई
    बालोतरा (बाड़मेर). समीपवर्ती मेगा हाइवे स्थित टापरा गांव में गुरुवार सुबह महादेव मठ मंदिर में गेर देखने पहुंचे युवकों में आपसी बोलचाल हो गई। मामूली कहासुनी के बाद विवाद ने तूल पकड़ लिया तथा दो गुटों में जमकर लड़ाई हुई। बदमाशों ने ऐ होटल में तोडफ़ोड़ की तथा वाहन फूंक दिए। वहीं, फायर दागे।
    जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर करीब डेढ़ बजे मेगा हाइवे पर टापरा गांव के समीप एक होटल का स्टाफ महादेव मठ मंदिर में गेर देखने गया था। इस दौरान वहां खड़े टापरा गांव के दो-तीन युवकों के साथ बोलचाल हो गई। इस दौरान सामने वाले पक्ष के युवक धारिया लेकर झगड़े पर उतारू हुए और होटल स्टाफ के साथ मारपीट कर दी। इसके बाद लोगों ने बीच-बचाव कर इन्हें रवाना कर दिया। होटलकर्मियों ने होटल पहुंचकर स्टाफ व मालिक को इसकी जानकारी दी। इसके बाद होटल के लोगों को मारपीट करने वाले युवकों के शराब ठेके पर बैठकर शराब पीने को जानकारी मिली तो होटल स्टाफ के लोग वहां पहुंचे और युवकों से मारपीट कर भाग गए।

https://rajasthandeep.com/?p=2872 शीतला सप्तमी पर सजेंगे मेले, लगेगा बासोड़ा का भोग- भोग के लिए घरों में बने व्यंजन, मंदिरों में होंगे कार्यक्रम, स्वास्थ्य के लिए हितकर है बासोड़ा का सेवन… जानिए विस्तृत समाचार…

मारपीट कर होटल पहुंचे तो युवक पीछे आए
उधर, युवकों से मारपीट के बाद मामले ने फिर तूल पकड़ लिया। घटना के बाद होटलकर्मी अपने कामकाज में लग गए। लेकिन, शाम करीब 7.30 बजे 5-6 गाडिय़ों में आए 15-20 हथियारबंद युवकों ने होटल पर धावा बोल दिया। युवकों ने 4-5 राउंड फायर किया। इसे देखकर होटल का स्टाफ झाडिय़ों में भाग गया। बाद में हमलावरों ने होटल में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। इससे काफी सामान जल गया। बदमाशों ने होटल के आगे खड़ी कार व बाइक में भी तोडफ़ोड़ की तथा आग लगा दी।

https://rajasthandeep.com/?p=2750 सीएम के सलाहकार बोले: अशोक गहलोत को किसी की सलाह की जरूरत नहीं है- प्रतिपक्ष उप नेता ने इस्तीफा देने की सलाह दी तो प्रत्युत्तर मिला ऑर्डर हो तो इस्तीफा दूं… VIDEO जानिए विस्तृत समाचार…

बना रहा दहशत का माहौल
गेर के दौरान मारपीट के बाद दूसरे पक्ष के युवकों को शराब ठेके पर पीटा गया। वहीं, युवकों ने शाम को होटल पर धावा बोला। अचानक हुए हमले से घबराकर होटल में काम कर रहे लोग भाग गए। कुछ ही देर बाद बदमाश भी गाडिय़ों में सवार होकर रवाना हो गए। परस्पर मारपीट का घटनाक्रम चलता रहने से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना रहा।

चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास
सूचना मिलने पर बालोतरा से थानाधिकारी बाबूलाल रैगर, एसआई राजूराम विश्नोई मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई। घटना के बाद दोनों पक्ष रिपोर्ट दर्ज करवाने थाने पहुंचे, लेकिन देर रात तक एक भी पक्ष की रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।#barmer/balotra. Afternoon to evening fighting, firing and burning vehicles

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button