जालोरcrime newsjalorerajasthanराजस्थान

देह व्यापार के लिए दिल्ली से जालोर आई युवतियां

  • शहर के रहवासी क्षेत्र में खोला अड्डा
  • पुलिस ने तीन युवतियों व एक युवक को पकड़ा

जालोर. शहर के रहवासी इलाके में देह व्यापार की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की। मौके से एक युवक व तीन युवतियों को हिरासत में लिया गया। युवतियां देह व्यापार के लिए दिल्ली व बंगाल से आई थी। वहीं, युवक जालोर का ही रहने वाला है। पुलिस अब इस पूरे रैकेट की छानबीन में जुटी हुई है।

https://rajasthandeep.com/?p=3155… साढ़े तीन करोड़ चल रहे बकाया, फिर भी ठेका बढ़ाया- बोट हाउस ठेकेदार ने जमा नहीं करवाई राशि, पालिका ने तीन माह की समयावधि और बढ़ा दी… जानिए विस्तृत समाचार… 

रहवासी मकान के ऊपरी हिस्से में देह व्यापार
पुलिस के अनुसार शहर के पोलजीनगर में देह व्यापार चलाए जाने की सूचना मिली। इस पर दबिश दी गई। यहां आदर्शनगर गली स्थित एक रहवासी मकान के ऊपरी हिस्से में इस तरह की गतिविधियां संचालित होती मिली। इस पर पुलिस ने दबिश देकर तीन युवतियों समेत चार जनों को गिरफ्तार कर लिया।

https://rajasthandeep.com/?p=3152 … बाजार में जाली नोट की खेप, दो को पकड़ा- एक लाख की करंसी देकर लाया तीन लाख, बाजार में खपाते मिले युवक से कुछ नोट बरामद, आगे से आगे चला नोट का नेटवर्क… जानिए विस्तृत समाचार… 

दिल्ली व बंगाल से लाई युवतियां
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि देह व्यापार के लिए कुछ दिन पहले ही महिलाओं को यहां लाया गया था। सूचना पर पुलिस ने मकान पर दबिश दी। यहां से दिल्ली निवासी मुस्कान शेख पत्नी अजीत शेख, पश्चिम बंगाल में पारूपुरा 24 परगना निवासी फरीदा परवीन पत्नी शेख छोटू, पीरगा-मालद निवासी समीना खातुन पत्नी रोबिन उल तथा सामतीपुरा रोड बेरा ढीबड़ा (लेटा-जालोर) निवासी ललित पुत्र मोहनलाल माली को गिरफ्तार किया गया।#jalore.Girls who came from Delhi to Jalore for prostitution, arrested three girl and one boy

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button