राजस्थानcrime newsrajasthanजयपुर

पुलिस की पिस्टल लेकर भागा, पीछा करने पर दागा हवाई फायर

  • वाहन चोरी के आरोप में पकड़ कर लाई थी पुलिस
  • मौका देखकर भागने का प्रयास किया, वापस दबोचा

जयपुर. पुलिस हिरासत में बैठा बदमाश पुलिस की पिस्टल लेकर ही फरार हो गया। पुलिसकर्मियों ने पीछा किया तो पिस्टल तानकर हवाई फायर दाग दिया। बाद में घेराबंदी कर उसे वापस दबोच लिया गया। आरोपी को वाहन चोरी के प्रयास के मामले में पकड़ा था। अब हत्या के प्रयास व राजकार्य में बाधा का मामला भी दर्ज किया है।

https://rajasthandeep.com/?p=3378… न एम्बुलेंस आई और न क्रेन पहुंची-टोल वसूली पूरी और सुविधाएं आधी-अधूरी- हाईवे पर पलटा ट्रोलर साइड में करने के साधन तक नहीं, लोगों ने एक-एक बोरी हटाकर शुरू करवाया एकतरफा मार्ग… जानिए विस्तृत समाचार… 

पुलिस के अनुसार फरार हो रहे आरोपी का पीछा किया गया। उसने अपने हाथ में ले रखी सरकारी पिस्टल से हवाई फायर किया। बाद में घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

https://rajasthandeep.com/?p=3373 …सफल रहा सिरोही बंद, लव जिहाद को लेकर आक्रोश- सर्व हिंदू समाज ने निकाली रैली, पुलिस पर लगे आरोप, कोतवाली के बाहर धरना देकर प्रदर्शन किया… VIDEO जानिए विस्तृत समाचार…

बाइक का लॉक तोड़ते पकड़ा था
जानकारी के अनुसार धौलपुर निवासी हैदर अली को पुलिस ने मंगलवार देर रात सांगानेर बाजार में खड़ी बाइक का लॉक तोड़ते हुए पकड़ा था। वाहन चोरी के संदिग्ध आरोपी को हिरासत में लिया तथा एसएम रूम में बैठाए रखा। बुधवार सुबह उसने मौका देखकर पुलिसकर्मी की पिस्टल उठा ली तथा भाग निकला।

https://rajasthandeep.com/?p=3345 … आबकारी में अफसर से बोला कांस्टेबल, ऑफिस तेरे बाप का है क्या- काम कर रहे अफसर को सिपाही ने जमकर पीटा, दो जनों ने किया हमला, नशे की हालत में था सिपाही … जानिए विस्तृत समाचार…

इस तरह मौका देखकर भागा
बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह हवालात में बंद एक अन्य आरोपी ने पुलिसकर्मी से बाथरूम जाने की बात कही। इस पर पुलिसकर्मी हवालात में बंद आरोपी को बाथरूम के लिए बाहर निकालने गया। इस दौरान उसने अपनी सरकारी पिस्टल टेबल पर रख दी। मौका देखकर एसएम रूम में बैठा हैदर पिस्टल लेकर भाग निकला।#jaipur.Ran away with a police pistol, fired in the air after being chased

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button