राजस्थानcrime newspalipali police newsrajasthanपालीराजसमंद

पहाड़ी रास्ते पर पर्यटकों से भरी बस पलटी, 20 घायल

  • दर्शन को जा रहे थे श्रद्धालु, हादसे के बाद मची चीख-पुकार

देसूरी (पाली). देसूरी नाल में पर्यटकों से भरी बस पलटने से बीस जने घायल हो गए। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। वहीं, कुछ देर के लिए मार्ग भी जाम हो गया। बाद में एकतरफा यातायात सुचारू किया गया। हादसा पंजाब मोड़ में हुआ, जब पर्यटकों से भरी जा रही थी। इस दौरान चालक ने बस पर से नियंत्रण खो दिया तथा बस चटटान से टकरा कर पलट गई। गनीमत रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई। बस सवार पर्यटक परशुराम महादेव के दर्शन को जा रहे थे।

https://rajasthandeep.com/?p=3419 … स्पा की आड़ में अनैतिक कारोबार, चार युवतियां गिरफ्तार- पुलिस हैडक्वार्टर के नजदीक चल रहा था देह व्यापार, शिकायत मिलने पर बोगस ग्राहक भेज छापा मारा… जानिए विस्तृत समाचार… 

यहां पहले भी हुए हैं ऐसे हादसे
हादसा पाली-राजसमंद सीमा के बीच स्थित देसूरी नाल के पंजाब मोड में हुआ। यहां पहले भी इस तरह से हादसे हो चुके हैं। हादसे में सत्रह घायलों को चारभुजा हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, वहीं तीन मरीजों का उपचार जारी है।

https://rajasthandeep.com/?p=3416 … निर्माणाधीन मकान की दीवार ढहने से दो की मौत, 6 घायल- गंभीर घायलों को किया रैफर, अचानक हुए हादसे से मचा हड़कम्प… जानिए विस्तृत समाचार… 

एक-एक कर वाहन पार करवाए
हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। लोगों की सहायता से घायल यात्रियों को अस्पताल भेजा गया। वहीं, बस को एक तरफ करवाया गया। इससे यातायात सुचारू हो पाया। हादसे के बाद आगे-पीछे वाहनों की कतार लग गई थी। लोगों ने एक-एक कर वाहनों को पार करवाया।

https://rajasthandeep.com/?p=3406 … मानसून से पहले आई बारिश ने दी गर्मी से राहत- जिले के कुछ हिस्सों में अच्छी बारिश से लोग खुश, नदी-नालों में पानी की आवक, अच्छे जमाने की आस… VIDEOपिण्डवाड़ा के समीप झाड़ोली की नदी में पानी की आवक… जानिए विस्तृत समाचार…

बेकाबू होकर पलट गई
बताया जा रहा है कि यह निजी बस अहमदाबाद से 55 लोगों को लेकर पर्यटन पर थी। गुरुवार सुबह चारभुजा में दर्शन के बाद बस परशुराम महादेव के लिए रवाना हुई। देसूरी नाल के पंजाब मोड में घुमाव व ढलान के कारण बेकाबू होकर चट्टान से टकराई तथा पलट गई।#Desuri (Pali). Twenty people were injured when a bus full of tourists overturned in Desuri Nal

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button