सिरोहीPWD RAJASTHANrajasthansirohiराजस्थान

ट्राफिक रूट चेंज, पांच किमी का एनएच ठप

  • सड़क सुदृढ़ीकरण के लिए एक पखवाड़े तक रहेगा बदलाव
  • सिरोही से जावाल और अनादरा-पाली रूट पर रहेगा डाइवर्जन

सिरोही. अनादरा से पाली (PALI) और सिरोही से जावाल रूट पर अब नए रास्ते से आवागमन सुचारू रहेगा। करीब पखवाड़ेभर के लिए इन रास्तों पर डाइवर्जन किया गया है। एनएच (NH62) पर करीब पांच किमी सड़क सुदृढ़ीकरण के लिए ट्राफिक रूट बदला जा रहा है। इसके तहत सारणेश्वर पुलिया से अनादरा चौराहा तक के मार्ग का सुदृढ़ीकरण किया जाएगा। इस मार्ग से गुजरने वाले वाहनों को अन्य मार्ग से संचालित किया जा सकेगा। इसके लिए रूट निर्धारित किया गया है।#Road strengthening work in progress from Saraneshwar Under Pass (NH-62) to Anadara Chauraha

https://rajasthandeep.com/?p=3919… तो क्या राजस्थान को झेलना पड़ेगा मध्यावधि चुनाव- सामूहिक इस्तीफे के बाद अल्पमत में गहलोत सरकार- भाजपा का हमला: या तो इस्तीफे सौंपना पाखंड या इसे स्वीकारने के लिए स्पीकर से अपील करे… जानिए विस्तृत समाचार…

अक्टूबर माह में रहेगा डाइवर्जन
सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता के अनुसार मुख्यमंत्री बजट घोषणा वर्ष 2021-22 के तहत स्वीकृत कार्य सारणेश्वर अण्डर पास (एनएच-62) से अनादरा चौराहा तक सड़क सुदृढ़ीकरण कार्य प्रगतिरत है। इसके लिए वाहनों को अन्य मार्ग से डाइवर्ट किया जा रहा है। वाहनों का डाइवर्जन पूरे अक्टूबर माह में रहेगा।

https://rajasthandeep.com/?p=3905 … प्रदेश में प्रधानमंत्री के पांच मिनट: कई किमी तक पुष्पवर्षा- घुटनों पर बैठकर  किया  जनता का अभिवादन, गुजरात के दौरे से राजस्थान के आबूरोड आए पीएम मोदी … जानिए विस्तृत समाचार… 

टूटे मार्ग से जान जोखिम में
उल्लेखनीय है कि फोरलेन निर्माण के बाद से ही इस मार्ग के दुर्दिन शुरू हो गए थे। लगभग पांच किमी का यह मार्ग उपेक्षित ही रहा। इस पर पैबंद लगाकर काम चलाया गया। ऐसे में वाहन चालकों को भारी समस्या झेलनी पड़ रही है। शहर से पाली व अनादरा जाने वाले वाहन इसी मार्ग से गुजरते हैं, लेकिन बदहाल सड़क से जान जोखिम में रहती है।

https://rajasthandeep.com/?p=3378 … न एम्बुलेंस आई और न क्रेन पहुंची-टोल वसूली पूरी और सुविधाएं आधी-अधूरी- हाईवे पर पलटा ट्रोलर साइड में करने के साधन तक नहीं, लोगों ने एक-एक बोरी हटाकर शुरू करवाया एकतरफा मार्ग… जानिए विस्तृत समाचार…

इन मार्गों से संचालित होंगे वाहन
सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD_SIROHI) से मिली जानकारी के अनुसार मार्ग का डाइवर्जन 6 अक्टूबर से शुरू किया जाएगा, जो 31 अक्टूबर तक रहेगा। इसके तहत रेवदर/पाली की ओर से आने वाले व जाने वाले वाहनों को सिरोही बायपास (भाटकड़ा चौराहा, कलक्ट्रेट, बाहरीघाटा होते हुए संचालित किया जाएगा। वहीं, जावाल-जालोर मार्ग पर वाहनों के लिए गोयली-पीपलकी-अनादरा चौराहे से आवागमन अनुमत किया जाना प्रस्तावित है।

https://rajasthandeep.com/?p=813 … तो क्या तीन वर्षों से टोल रोड का निरीक्षण ही नहीं किया, आखिर जिम्मेदार खामोश क्यों है- तीन साल पहले कार्यरत अधिकारियों के लिख रहे हैं नम्बर, एक अधिकारी तो सेवानिवृत्त तक हो गए… जानिए विस्तृत समाचार… 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button