राजस्थानpoliticsrajasthansirohiराजनीतिसिरोही

स्नानागार पर गर्माई सियासत, संयम के समारोह में विरोध-प्रदर्शन

  • भारी पुलिस बल के बीच किया स्नानागार का शिलान्यास

सिरोही. शहर के भाटकड़ा मोहल्ले में सार्वजनिक स्नानागार के शिलान्यास समारोह में सियासत गर्मा गई। कार्यक्रम में स्थानीय विधायक संयम लोढ़ा का मुख्य आतिथ्य रहा। इस दौरान भाजपा पार्षदों समेत कई लोगों ने विरोध जताया। स्नानागार माली समाज नोहरे के पास निर्मित करवाया जा रहा है। इसे लेकर समाज के लोगों ने विरोध-प्रदर्शन किया। विधायक के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा। समारोह में नगर परिषद सभापति महेंद्र मेवाड़ा, जितेंद्र ऐरन, जितेंद्र सिंघी समेत कई लोग मौजूद रहे।#Politics heats up on the bathhouse, protests in the ceremony of sanyam

https://rajasthandeep.com/?p=3922 ट्राफिक रूट चेंज, पांच किमी का एनएच ठप – सड़क सुदृढ़ीकरण के लिए सिरोही से जावाल और अनादरा-पाली रूट पर रहेगा डाइवर्जन… जानिए किस रूट से गुजरेंगे वाहन विस्तृत समाचार…

विधायक के खिलाफ नारेबाजी की
कार्यक्रम के दौरान भाजपा पार्षदों समेत कई लोगों ने विरोध-प्रदर्शन किया। लोगों ने बांह पर एवं सिर पर काली पट्टी बांध कर विरोध जताया। वहीं, स्थानीय विधायक संयम लोढ़ा के खिलाफ नारेबाजी की।

https://rajasthandeep.com/?p=3919… तो क्या राजस्थान को झेलना पड़ेगा मध्यावधि चुनाव- सामूहिक इस्तीफे के बाद अल्पमत में गहलोत सरकार- भाजपा का हमला: या तो इस्तीफे सौंपना पाखंड या इसे स्वीकारने के लिए स्पीकर से अपील करे… जानिए विस्तृत समाचार…

… तो हम पीछे हट जाएंगे
समारोह में विधायक ने भी स्पष्ट रूप से कहा कि आप लोग आपस में तय कर लीजिए। पहले विरोध करने वाले लोगों की भी राय ले लीजिए, वे नहीं चाहते हैं तो कोई बात नहीं हम पीछे हट जाएंगे।

https://rajasthandeep.com/?p=3911 … यहां बंगाल है तो गुजरात भी, काशी है तो मारवाड़-गोड़वाड़ भी- एक ही जगह देखने को मिल रही कई राज्यों की झलकियां… NAVRATRI_2022 जानिए विस्तृत समाचार… 

इसलिए बनवा रहे स्नानागार
विधायक ने कहा कि अंतिम संस्कार जैसे कार्यक्रम के बाद महिलाओं को खुले में स्नान करना पड़ता था। लोग पानी उड़ेलकर खुले में स्नान करवाते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए सार्वजनिक स्नानागार का निर्माण करवाया जा रहा है। सुविधा बढ़ रही है तो इसमें विरोध नहीं करना चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button