सिरोहीcrime newsrajasthansirohiराजस्थान

ढाबों पर नशे का कारोबार, भोजन की आड़ में नशेडिय़ों का जमावड़ा

  • हाईवे के ढाबों पर परोस रहे डोडा-अफीम व एमडी
    सिरोही. ढाबे पर जहां भोजन व चाय-नाश्ता परोसना चाहिए, वहां नशा परोसा जा रहा है। पालड़ी एम.थाना क्षेत्र में इसी तरह का एक मामला पकड़ में आया है। पुलिस ने टोल नाके समीप संचालित एक ढाबे पर दबिश देकर एक जने को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से डोडा-पोस्त, एमडी व अफीम बरामद किया गया। पुलिस के अनुसार कार्रवाई के बाद मामले की जांच पुलिस निरीक्षक देवेंद्रसिंह को सौंपी गई है।#sirohi- drug trade at dhabas, gathering of addicts under the guise of food

https://rajasthandeep.com/?p=3986 … फर्जी बिल की आड़ में अहमदाबाद से आ रहे जेवरात- डेढ़ करोड़ का माल जब्त, सिरोही व पाली के आरोपी गिरफ्तार … जानिए विस्तृत समाचार…

नशेडिय़ों का रहता है जमावड़ा
माना जा रहा है कि हाईवे के ढाबों पर इस तरह कारोबार लम्बे समय से संचालित है। लिहाजा जिन ढाबों पर नशा मिल रहा है वहां नशेडिय़ों का हर समय जमावड़ा रहता है। ज्यादातर लम्बी दूरी के भारी वाहन चलाने वाले चालक नशे की गिरफ्त में रहते हैं। वे इसी तरह के ढाबों पर पड़ाव रखते हैं, जहां नशे की जुगत हो सके।

https://rajasthandeep.com/?p=3983 … पुलिसकर्मी बाइक चोर गैंग का मेम्बर, शोरूम से दो बार में चुरा ले गए 11 बाइक- गिरोह का राजफाश, पांच जने गिरफ्तार, पांच बाइक बरामद… जानिए विस्तृत समाचार… 

ढाबा संचालक को गिरफ्तार किया
थानाधिकारी प्रभुराम ने बताया कि फोरलेन स्थित टोल प्लाजा के समीप न्यू कृष्णा होटल में इस तरह की गतिविधि संचालित होने की जानकारी मिली। इस पर पुलिस ने ढाबे पर दबिश दी। कार्रवाई में ढाबा संचालक फींच (जोधपुर-लूणी) निवासी नेताराम पुत्र बुद्धाराम बिश्नोई को गिरफ्तार किया। ढाबे से एक किलो 329 ग्राम डोडा-पोस्त, 124 ग्राम एमडी पाउडर व 26 ग्राम अफीम का दूध जब्त किया गया।

https://rajasthandeep.com/?p=3953 … हाईवे पर आधी रात तक बिक रही शराब- आबकारी अधिकारियों की शह कहे या नजरंदाजी, लेकिन स्थिति जो है वह आपके सामने है। क्योंकि तस्वीर कभी झूठ नहीं बोलती… जानिए विस्तृत समाचार… 

हाईवे के ढाबों पर चल रहे अवैध कारोबार
बताया जा रहा है कि हाईवे पर चल रहे कई ढाबों में इसी तरह का कारोबार संचालित हो रहा है। कई जगहों पर नशा तो कई जगह पेट्रोलियम पदार्थों की खरीद-फरोख्त भी चल रही है। हालांकि पुलिस इस तरह के मामलों में कार्रवाई भी कर रही है, लेकिन इसे नाकाफी माना जा रहा है। हाल ही में पालड़ी एम.थाने के समीप ही संचालित एक ढाबे पर केमिकल का अवैध कारोबार भी पकड़ में आ चुका है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button