पालीcrime newspalipali police newspoliticsrajasthanराजस्थान

बराबर की हिस्सेदार बहनों को रखा बाहर, अपने नाम बनवाया पट्टा

  • फर्जी दस्तावेजों से पट्टा बनाने का आरोप, पालिका चेयरपर्सन व ईओ पर मामला दर्ज

सादड़ी/पाली. जिस जायदाद में बहनों का भी बराबर का हिस्सा था उसे भाई ने अकेले ही हड़प लिया। फर्जी दस्तावेज के आधार पर पट्टा बनवा लिया गया। मामला सामने आने पर परिवादी ने पालिका चेयरपर्सन व अधिशासी अधिकारी समेत चार जनों पर न्यायालय के जरिए पुलिस में मामला दर्ज करवाया है। आरोप है कि पालिका चेयरपर्सन, ईओ व अन्य ने मिलकर कूटरचित दस्तावेज के आधार पर एक जने के नाम पट्टा बना दिया। इसमें बराबर की हिस्सेदार बहनों को अलग रखा गया।#sadri/pali-Allegations of making lease with fake documents, case filed against municipality chairperson and EO

https://rajasthandeep.com/?p=4133 … व्यापारी से दिन-दहाड़े 81 लाख की लूट- स्कूटर के आगे कार लगाकर नकदी लूट ली, मारपीट कर फायर दागा-सामने आया वारदात का लाइव फुटेज … VIDEO

न्यायालय के आदेश पर मामला दर्ज
पुलिस के अनुसार न्यायालय के आदेश पर सादड़ी निवासी मोहित पुत्र पारसमल चौहान, नगर पालिकाध्यक्ष खुमीदेवी बावरी, अधिशासी अधिकारी नरपतसिंह राजपुरोहित, कनिष्ठ अभियंता शैलेंद्रकुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

https://rajasthandeep.com/?p=4130 फोरलेन पर हादसे में एयरफोर्स अधिकारी समेत चार की मौत- लगातार हादसों के बावजूद न तो किसी की जिम्मेदारी तय होती है और न हादसों पर लगाम लग रही, यह टोल कंपनी की बेपरवाही नहीं तो क्या है… जानिए विस्तृत समाचार…

सम्पति में है तीन हिस्सेदार
पुलिस के अनुसार सादड़ी निवासी फूलचंद पुत्र कुंदनमल ने बताया कि सादड़ी में निमड़ा वाली पाटी में आवासीय मकान व नोहरा पारसमल पुत्र कालूराम के हिस्से में आया था। पारसमल व उनकी पत्नी के देहांत के बाद यह सम्पति भावना, रीना व मोहित के नाम दर्ज हुई, लेकिन मोहित ने इस पूरे मकान पर अपना हक जताते हुए नगर पालिका सादड़ी से पट्टा बनवा लिया।

https://rajasthandeep.com/?p=4124 … डिकॉय ऑपरेशन: दलाल के दस और डॉक्टर के 40 हजार, फिर देख लो लड़का है या लड़की-रेवदर की दलाल के जरिए गुजरात के भीलड़ी में भ्रूण जांच  … जानिए विस्तृत समाचार… 

कूटरचित दस्तावेज पेश कर पट्टा बनाया
आरोप है कि मोहित पुत्र पारसमल चौहान ने सम्पूर्ण मकान पर अपना हक एवं हिस्सा होने का दावा करते हुए नगर पालिका सादड़ी के पत्रावली का पट्टा पेश किया। संपत्ति में भावना, रीना और मोहित सभी का बराबर हक हिस्सा हैं। हिस्से में से 2/3 हिस्सा परिवादी के पुत्र व पुत्रवधू के नाम बख्शीशसुदा हैं। गलत तथ्यों के आधार पर कूटरचित दस्तावेज बनाकर पट्टा बनाया गया है।

https://rajasthandeep.com/?p=4118 … दो माह पहले बनी सड़क पर अभी से लग गए दो पैबंद- बनते-बनते ही जो सड़क क्षतिग्रस्त हो रही उसकी गारंटी क्या- विधानसभा अध्यक्ष व सीएम सलाहकार के हाथों करवाया लोकार्पण… जानिए विस्तृत समाचार… 

मामला दर्ज किया है…
न्यायालय से मिले इस्तगासे के आधार पर सादड़ी नगर पालिकाध्यक्ष, ईओ व कनिष्ठ अभियंता सहित चार जनों के खिलाफ फर्जी दस्तावेज के जरिए पट्टा बनाने का मामला दर्ज किया है। इस मामले की जांच की जा रही है।

  • राजेंद्र चौधरी, पुलिस निरीक्षक, सादड़ी

https://rajasthandeep.com/?p=4103 … कई घंटों का नाच-गान और दो मिनट का शोक- नृत्य और श्रद्धांजलि जैसे विपरित विषयों को एक साथ रखने का एजेंडा समझ से परे, भाजपा में मोदी के बूते सिरोही जीतने की ललक… जानिए विस्तृत समाचार…

मेरी जानकारी में नहीं है…
यह पट्टा कब बना है यह मेरी जानकारी में नही है। मुकदमा कब दर्ज हुआ यह भी अभी तक मेरी जानकारी में नहीं आया है। इस बारे में पता करता हूं।

  • नरपतसिंह राजपुरोहित, पालिका अधिशासी अधिकारी, सादड़ी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button