सिरोहीcollege educationpoliticsPWD RAJASTHANrajasthansirohiराजनीतिराजस्थान
कॉलेज में मंत्री से मिलने आए छात्रों को डंडा दिखाकर दौड़ाया

- ज्ञापन देने आए छात्रों को वापस लौटाने के लिए पुलिस ने की धक्का-मुक्की
सिरोही. राजकीय महाविद्यालय में छात्र संघ कार्यालय के उद्घाटन पर पुलिस ने छात्रों को डंडा दिखाकर दौड़ाया। साथ ही धक्का-मुक्की कर वापस धकेल दिया। छात्र यहां खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास से मिलने आए थे।
एबीवीपी से जुड़े छात्र ज्ञापन देने के लिए मंत्री से मिलने आए थे। वे पुलिस से लगातार गुहार भी करते रहे कि शांतिपूर्वक ज्ञापन देकर चले जाएंगे, लेकिन पुलिस ने एक न सुनी। कॉलेज परिसर में जाने से रोकने के लिए पुलिस ने छात्रों को धक्के मारे तथा वापस लौटाने का प्रयास किया। इस दौरान पुलिस अधिकारी डंडा लेकर छात्रों को खदेडऩे का प्रयास करते भी नजर आए।#Sirohi- Police pushed and shoved to return the students who came to submit the memorandum to minister