सिरोहीpoliticsrajasthansirohiराजनीतिराजस्थान

संयम के बदले सुर: संशय हटा और जमा दृढ़ विश्वास

  • डेढ़ माह पहले खुद असमंजस में थे सीएम के सलाहकार
  • दोनों ही बातें सार्वजनिक समारोह में आई सामने

सिरोही. राजनीति में कब क्या हो जाए यह किसी को पता नहीं रहता। सूबे की सियासत में भी कुछ ऐसे ही हाल दिख रहे हैं। जिस तरह प्रदेश में राजनीति के रंग पल-पल बदल रहे हैं उसी तरह मुख्यमंत्री के सलाहकार ने भी डेढ़ माह में सुर बदल दिए। महज डेढ़ माह पहले वे खुद सरकार के रहने या नहीं रहने को लेकर असमंजस में थे, लेकिन अब यह संशय हट गया है। अब वे न केवल दृढ़ है बल्कि विश्वासपूर्वक दावा जता रहे हैं कि विधानसभा में अशोक गहलोत के साथ पूर्ण बहुमत है। वे यहां तक दावा करते हैं कि गहलोत पांच साल तो पूरे करेंगे ही जनता के आशीर्वाद से अगली बार वापस सीएम बनेंगे।#CM advisor lodha said Ashok Gehlot will complete five years

https://rajasthandeep.com/?p=4177 यह कैसी गुड गवर्नेंस: पुलिस का दोहरा मापदंड, प्रभारी मंत्री से करनी पड़ी शिकायत-छात्राओं की पीड़ा पेंडिंग और अभिभावकों के आक्रोश पर रात को एक्शन… जानिए विस्तृत समाचार…

सिरोही में असमंजस, शिवगंज में विश्वास
मुख्यमंत्री के सलाहकार व स्थानीय विधायक संयम लोढ़ा खुद ही डेढ़ माह पहले तक असमंजस में थे। उनका कहना था कि साकार रही तो काम हो जाएगा। वहीं, अब वे सरकार के टिके रहने एवं आगामी चुनाव भी वापस जीतने को लेकर पूरी तरह आशान्वित नजर आ रहे हैं। असमंजस वाली बात जहां सिरोही में कही थी, वहीं आशान्वित वाली बात शिवगंज में कही।#sirohi_mla

https://rajasthandeep.com/?p=4168  खरी-खरी- नेताजी धरातल पर नहीं कागजी कार्यों में डटे हैं- बस आए और बंद कमरे में बैठ प्रतिक्रिया देकर लौट गए… जानिए विस्तृत समाचार… 

संयम में ये दो वक्तव्य
सरकार रही तो काम हो जाएगा

  • गत दो अक्टूबर को गांधी मूर्ति अनावरण समारोह में सीएम के सलाहकार सार्वजनिक समारोह में इस तरह का वक्तव्य दे चुके हैं। उनका कहना था कि सिरोही में बावडिय़ों के जीर्णोद्धार को लेकर प्रपोजल तैयार है, जनवरी तक सरकार रही तो यह काम भी हो जाएगा। सीएम सलाहकार के इस वक्तव्य ने कई चर्चाओं को जन्म दिया।

https://rajasthandeep.com/?p=4165 … कॉलेज में मंत्री से मिलने आए छात्रों को डंडा दिखाकर दौड़ाया- ज्ञापन देने आए छात्रों को वापस लौटाने के लिए पुलिस ने की धक्का-मुक्की  … VIDEOजानिए विस्तृत समाचार… 

गहलोत पांच साल पूरे करेंगे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button