rajasthansirohiराजस्थानसिरोही

समय पर अस्पताल नहीं आ रहे डॉक्टर, आधे से ज्यादा कर्मचारी गैर हाजिर

  • जिला अस्पताल के हाल देख सन्न रह गई राज्यस्तरीय टीम
  • पसरी मिली गंदगी, सफाई के हाल संतोषजनक भी नहीं

सिरोही. राज्य सरकार जनता को राहत देने की दिशा में कोई कसर बाकी नहीं रखना चाह रही, लेकिन हालात सुधर नहीं रहे। कमोबेश ऐसे ही हाल सिरोही जिला अस्पताल के है। निरीक्षण के लिए आई राज्यस्तरीय टीम भी उस समय सन्न रह गई, जब आधे से ज्यादा कार्मिक गैर हाजिर मिले। इनमें से भी अधिकतर डे्रस कोड में ही नहीं मिले। सफाई के मामले में संतोषजनक स्थिति भी नजर नहीं आई। राज्यस्तरीय टीम में शामिल संयुक्त निदेशक ने इस सम्बंध में कार्मिकों को नोटिस देने के निर्देश दिए हैं।#Sirohi. State level team inspected the district hospital-57 percent personnel found absent

https://rajasthandeep.com/?p=5790 … जिला अस्पताल में भर्ती मरीज की उपचार नहीं मिलने से मौत, परिजनों का आरोप नशे की हालत में गपशप करते रहे डॉक्टर ने बरती लापरवाही … जानिए विस्तृत समाचार…

गैर हाजिर मिले 57 फीसदी कार्मिक
अस्पताल में 57 फीसदी कार्मिक गैर हाजिर मिले। सुबह लगभग सवा नौ बजे तक भी ये अस्पताल नहीं आए थे। बताया जा रहा है कि इस टीम को निरीक्षण के समय 253 में से 144 कर्मचारी निर्धारित समय के 17 मिनट बाद भी यानि सुबह 9.17 बजे तक भी हाजिर नहीं मिले। इनके विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा।

https://rajasthandeep.com/?p=5770 … पॉक्सो के आरोपी को थप्पड़ जड़ भेज दिया, परिवादी पर समझौते का दबाव बनाया- न्यायालय ने लिया प्रसंज्ञान, पिण्डवाड़ा थानाधिकारी पर कार्रवाई के आदेश … जानिए विस्तृत समाचार… 

सफाई की स्थिति संतोषजनक तक नहीं दिखी
अस्पताल में टॉयलेट्स, बाथरूम आदि का भी टीम ने जायजा लिया। टीम को यहां व्यवस्थाएं संतोषजनक नहीं मिली। बातचीत के दौरान संयुक्त निदेशक ने भी स्पष्ट रूप से कहा कि सफाई की व्यवस्था संतोषजनक तो नहीं कह सकते, लेकिन ठीक थी। इन सबमें भी सुधार किए जाने को लेकर निर्देश दिए गए हैं।

https://rajasthandeep.com/?p=5323 … करोड़ों का बजट फूंक गए और टॉयलेट्स टूटे-फूटे ही रह गए – राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने जिला अस्पताल का जायजा लिया तो सामने आई अव्यवस्थाएं … जानिए विस्तृत समाचार…

… ताकि व्यवस्थाओं में सुधार हो सके
हाल ही में राज्य सरकार ने अस्पतालों में औचक निरीक्षण के आदेश जारी किए हैं। इसके तहत राज्यस्तरीय टीम गठित की है। इसमें अलग-अलग बिंदुओं के तहत जांच करते हुए निरीक्षण रिपोर्ट भेजी जाएगी। माना जा रहा है कि इससे अस्पतालों की व्यवस्थाओं में सुधार हो सकेगा।

https://rajasthandeep.com/?p=5747 … इस दिशा में फिजिबिलिटी तो सिरोही-जालोर का हो कायाकल्प – भरपूर पानी के बावजूद सिरोही आखिर प्यासा क्यों रहे, मुख्यमंत्री से मिले भाजपा नेता ने बताई प्लानिंग… जानिए विस्तृत समाचार… 

लगता नहीं समय पर उपचार मिलता होगा
जिला अस्पताल में औचक निरीक्षण के दौरान सामने आए हाल देखकर लगता नहीं कि मरीजों को समय पर उपचार मिलता होगा। निर्धारित समय के बाद भी कार्मिक देरी से अस्पताल आ रहे हैं। राज्यस्तरीय टीम के सामने इस तरह की स्थिति आ चुकी है तो जिला प्रशासन को भी इसमें संज्ञान लेते हुए औचक निरीक्षण करना चाहिए, ताकि कार्मिकों की लेट लतीफी पर अंकुश लग सके।
https://rajasthandeep.com/?p=5741 … राजनीति में भूचाल: नौकरी के बहाने बुलाकर गैंगरेप का मामला, नगर परिषद सभापति व आयुक्त समेत साथियों पर आरोप, बीस से ज्यादा बताई जा रही पीडि़त महिलाएं … जानिए विस्तृत समाचार… 

https://rajasthandeep.com/?p=5758 …करीब 40 लाख से निर्मित एक किमी सडक़ 8 माह में दे गई दगा- किनारे की सडक़ दब गई, दिख रही दरारें- साफ नजर आ रही लीपापोती … जानिए विस्तृत समाचार… 

https://rajasthandeep.com/?p=5778 … लोकसभा चुनाव 2024: धरातल पर कभी दिखे नहीं और अब टिकट की आस- सोशल मीडिया साइट्स के सहारे वैतरणी पार लगाने का प्रयास… जानिए विस्तृत समाचार…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button