politicsrajasthansirohiराजनीतिराजस्थानसिरोही

कार्यकर्ता ढूंढते रहे कि कहां खो गए कांग्रेस के वैभव!

  • एक से दूसरे कमरे में और फिर पिछले दरवाजे से निकल गए

सिरोही. कांग्रेस की ओर से घोषित प्रत्याशी वैभव गहलोत (vaibhav gehlot) बुधवार को सिरोही आए। सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की, लेकिन आगमन के दौरान ही वे कहीं खो गए। कार्यकर्ता उन्हें ढूंढते रहे, लेकिन किसी को मालूम नहीं था वे कहां गए। बाद में पता चला वे अन्य कमरे में हैं।

https://shorturl.at/gwHSU … जालोर संसदीय क्षेत्र में भाजपा के धरातलीय कार्यकर्ता के सामने कांग्रेस का परिवारवाद- भाजपा में आम कार्यकर्ता पर विश्वास जता रहे और कांग्रेस में खास लोग ही टिकट पा रहे … जानिए विस्तृत समाचार…

असल में हुआ यूं कि सर्किट हाउस आगमन पर कमरा नम्बर आठ में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करनी थी। वे वहां तक पहुंचे भी, लेकिन बाद में कार्यक्रम बदल दिया गया और सभागार में मुलाकात करना तय किया। यहां से सभागार में पहुंचे और वहां भी कांच के पल्ले खोलकर पीछे डाइनिंग हॉल में चले गए। कार्यकर्ता वहां तक आते इससे पहले ही वे डाइनिंग हॉल के पिछले दरवाजे से बाहर निकल गए। कार्यकर्ता ढूंढते रहे कि अभी तो यहीं थे आखिर कहां चले गए। बाद में पता चला वे पिछले दरवाजे से बाहर निकल कर कमरा आठ में गए हैं। संभवतया वे प्रसाधन कक्ष का उपयोग करने गए थे।

https://shorturl.at/gxBY4 … राज्यमंत्री ओटाराम देवासी को हृदयाघात की शिकायत के बाद अस्पताल में कराया भर्ती-देर शाम तक तबीयत में दर्ज किया सुधार … जानिए विस्तृत समाचार…

परस्पर तालमेल का अभाव दिखा
कांग्रेस (congress) प्रत्याशी का आगमन था, लेकिन पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के बीच तालमेल का अभाव दिखा। लिहाजा मुलाकात के लिए कभी सभाीागर में तो कभी खुले में और कभी डाइनिंग हॉल में आवाजाही होती रही। इस दौरान कार्यकर्ताओं से मुलाकात के लिए खुले में कार्यक्रम रखना तय किया, लेकिन कुछ पदाधिकारी सभागार में ही मिलने की बात कहने लगे। इसके बाद प्रत्याशी ने खुले में एकत्र कार्यकर्ताओं को सम्बेाधित किया और फिर सभागार में बुलाया। इस दौरान जिलाध्यक्ष आनंद जोशी, विधायक मोतीराम कोली समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

https://shorturl.at/mpuAO …  गांव इकाई से जिलाध्यक्ष और अब दिल्ली के सफर का टिकट- निष्ठावान कार्यकर्ताओं को मिल रहा मान-सम्मान- यह भाजपा ही है, जो कार्यकर्ता को फर्श से अर्श तक पहुंचाती है … जानिए विस्तृत समाचार…

फीडबैक के बुलाया, फोटो व सेल्फी लेने लगे
प्रत्याशी ने कार्यकर्ताओं को पहले खुले में सम्बोधित किया। इसके बाद वे सभागार से होते हुए डाइनिंग हॉल में पहुंच गए। बताया गया कि वे यहां अलग-अलग ग्रुप्स के साथ बातचीत करते हुए फीडबैक लेंगे। वैसे डाइनिंग हॉल में उनसे मिलने आए अधिकतर लोग उनके साथ फोटो या सेल्फी लेते ही नजर आए।

https://rajasthandeep.com/?p=5800 … यह कैसा प्रबंधन: इलाज में देरी से मरीज ने जान गंवाई, फिर भी लेट लतीफी- महज एक दिन पहले हुई घटना के बाद भी नहीं ले रहे सबक … जानिए विस्तृत समाचार…

अब नहीं मिलना, मिल लिए
कार्यक्रम के अंतिम चरण में सिरोही (sirohi) नगर परिषद के पार्षद और कार्यकर्ताओं को मुलाकात के लिए डाइनिंग हॉल में भेजा गया। लेकिन, प्रत्याशी वहां से सभागार में आकर बैठ गए। जिलाध्यक्ष ने बताया कि तो वे बोले यहीं बुला दीजिए और दो मिनट बाद ही वे वहां से भी रवाना हो गए। कार में बैठते समय उन्हें बताया गया कि पार्षदों व कार्यकर्ताओं से मिल लीजिए तो वे कार से उतरने लगे, लेकिन एक-दो जनों ने हाथ हिलाकर मना कर दिया और कहा अब नहीं मिलना, मिल लिए। इस पर वैभव गहलोत वापस कार में बैठ गए तथा अभिवादन कर रवाना हो गए।
https://rajasthandeep.com/?p=5758 …करीब 40 लाख से निर्मित एक किमी सडक़ 8 माह में दे गई दगा- किनारे की सडक़ दब गई, दिख रही दरारें- साफ नजर आ रही लीपापोती … जानिए विस्तृत समाचार…

https://rajasthandeep.com/?p=5741 … राजनीति में भूचाल: नौकरी के बहाने बुलाकर गैंगरेप का मामला, नगर परिषद सभापति व आयुक्त समेत साथियों पर आरोप, बीस से ज्यादा बताई जा रही पीडि़त महिलाएं … जानिए विस्तृत समाचार… 

https://rajasthandeep.com/?p=5825 …  दांतों का इलाज कराने गई महिला से इंजेक्शन लगाकर की अश्लील हरकतें, सालभर से बलात्कार एवं शोषण करता रहा डॉक्टर … जानिए विस्तृत समाचार…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button