politicsrajasthansirohiजालोरराजनीतिराजस्थानसिरोही

क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति नहीं जानते वे जनता का दर्द क्या समझेंगे

  • कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ कुठाराघात व परिवारवाद का आरोप

जालोर. लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी लुम्बाराम चौधरी (lumbaram choudhary) ने जनसम्पर्क करते हुए लोगों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने जनता से मत व समर्थन मांगा। शनिवार को वे भीनमाल क्षेत्र में दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ कुठाराघात करने एवं परिवारवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। साथ ही कहा कि जो लोग क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति तक नहीं जानते वे जनता का दर्द क्या समझेंगे। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी रोहित खत्री ने बताया कि संसदीय क्षेत्र के भीनमाल विधानसभा में जनसंपर्क कार्यक्रम रहा। गांवों में जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। प्रत्याशी ने भरोसा दिलाया कि वे उनके बीच के किसान परिवार से आने वाले कार्यकर्ता हैं और उनके दुख-दर्द समझते हैं।

https://shorturl.at/hEJS1 … भाजपा प्रत्याशी से आत्मीयता से मिले ग्रामीण- जनसम्पर्क में कहा सामान्य किसान परिवार से हूं आपके दुख-दर्द जानता हूं- गहलोत पर वादा खिलाफी के आरोप- कहा, पहले के वादे पूरे किए नहीं और फिर से जाल में फंसाने आ गए … जानिए विस्तृत समाचार…

शिवालय में पूजा-अर्चना से की शुरुआत
भाजपा प्रत्याशी लुम्बाराम चौधरी ने भीनमाल विधानसभा क्षेत्र में कावतरा स्थित शिवालय में दर्शन कर पूजा-अर्चना की। इसके बाद क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान जुंजाणी, जेरण, सेवड़ी, भाडुमठ, नरसाणा, धुम्बडिय़ा, बागोड़ा, जैसाराम व रंगाला गांवों में जनसंपर्क किया गया।

https://shorturl.at/hqK05 … मुख्यमंत्री ने भाजपा प्रत्याशी लुम्बाराम चौधरी को अपना साफा पहनाकर दिया जीत का संदेश और कहा अंतिम पंक्ति का यह व्यक्ति आम जनता का दर्द जानता है-  जनसभा में कांग्रेस को लिया आड़े हाथ … जानिए विस्तृत समाचार…

जलसंकट मिटाना उनकी प्राथमिकता है
लोकसभा प्रत्याशी लुंबाराम चौधरी ने कहा कि गांवों में सबसे बड़ी समस्या पानी की है। जल संकट मिटाना उनकी प्राथमिकता है। इस सम्बंध में वे लगातार प्रयास कर रहे हैं और आने वाले समय में गांवों का जलसंकट मिटाने का संकल्प है। इसके लिए पूर्ववर्ती भाजपा सरकार में बत्तीसा नाला बांध का कार्य शुरू करवाया था, लेकिन इसके बाद सत्ता में आई कांग्रेस ने अडंगा डाल दिया। तत्कालीन गहलोत सरकार ने इस कार्य को ठंडे बस्ते में डाल दिया। जनता का आशीर्वाद रहा तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मिलकर माही बांध (mahi dam) का पानी लाने का प्रयास करवाया जाएगा, ताकि संसदीय क्षेत्र का जलसंकट खत्म हो सके।#Lok Sabha candidate Lumbaram Choudhary said that eradicating the water crisis is his priority.
https://shorturl.at/ikMQV … पुत्र को मैदान में उतारा तो पूर्व मुख्यमंत्री को खुद ही मैदान में दौडऩा पड़ रहा- पुत्र को सत्ता में स्थापित करने का मोह, परिवार के लिए सिरोही-जालोर के लगातार चक्कर काट रहे… जानिए विस्तृत समाचार…

जनसम्पर्क के दौरान कांग्रेस पर तंज कसा
गांवों में जनसम्पर्क के दौरान उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं की जालोर सिरोही लोकसभा क्षेत्र से स्थानीय को टिकट देने की मांग थी, लेकिन इसमें भी परिवारवाद चला। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत(ashok gehlot) इस संसदीय क्षेत्र से अपने बेटे को चुनाव लड़ा रहे हैं। परिवारवाद की राजनीति कार्यकर्ताओं के साथ कुठाराघात है। आरोप लगाया कि जिसे इस क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति का भी पता नहीं है वे जनता के दुख दर्द को क्या समझेंगे।
https://shorturl.at/chjQR … नशे के सौदागर ने खोला राज: नशीली दवाइयों से बन रहा नकली अफीम- जोधपुर से बसों में भीनमाल आ रही नशीली दवाइयां … जानिए विस्तृत समाचार…

https://shorturl.at/hrEL7 … कांग्रेस प्रत्याशी के कार्यक्रम में सामने आई आपसी फूट- वैभव के संवाद में संयम पर टिप्पणी से भडक़े समर्थक- जिलाध्यक्ष ने हस्तक्षेप कर मामले का पटाक्षेप करवाया … जानिए विस्तृत समाचार…

https://shorturl.at/ajqCQ … एक से दूसरे कमरे में और फिर पिछले दरवाजे से निकल गए कांग्रेस के वैभव- कार्यकर्ता ढूंढते रहे कि कहां खो गए प्रत्याशी … जानिए विस्तृत समाचार…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button