सिरोहीrajasthansirohiराजस्थान

सडक़ सुरक्षा की परवाह तो है पर पीयूसी की किसे परवाह है

  • सरकारी वाहनों का प्रदूषण प्रमाण पत्र खत्म हुए अर्सा बीत गया
  • बिना प्रदूषण प्रमाण पत्र चल रहे सरकारी अधिकारियों के वाहन

सिरोही. सडक़ सुरक्षा माह के तहत प्रशासनिक अधिकारी फील्ड में मुस्तैद हैं और लोगों को यातायात नियमों को लेकर जागरूक कर रहे हैं। इस अभियान की थीम परवाह है, लेकिन साहब खुद नियमों की परवाह नहीं कर रहे। आखिर साहब का वाहन है, जैसे भी है चलेगा क्या दौड़ेगा इनका न तो कोई चालान कर सकता है और न रोक सकता है। चौंकना लाजिमी पर हकीकत यही है। जिला कलक्टर से लेकर परिवहन अधिकारी (RTO) और पुलिस अधीक्षक से लेकर थानेदारों के वाहन बगैर प्रदूषण प्रमाण पत्र (PUC) के चलाए जा रहे हैं। यहां तक कि कई वाहन तो जब आवंटित हुए थे उसी वर्ष में पीयूसी बन कर आया था उसके बाद किसी ने भी पीयूसी बनवाने की नहीं सोची। शायद इसलिए कि साहब की गाड़ी को प्रदूषण प्रमाण पत्र की क्या जरूरत है।#Sirohi. The PUC of DTO’s vehicle has expired

https://shorturl.at/aqdkp … ठेकेदार को पांच लाख में दिया पेड़ों की अवैध कटाई का ठेका-घपले का खुलासा होने पर रेंजर व सहायक वनपाल सस्पेंड – दामन बचाने के लिए बात करने से कतरा रहे अधिकारी … 

परिवहन महकमे के अधिकारी ही बेपरवाह
हमारी टीम ने सरकारी वाहनों को लेकर पड़ताल की तो चौंकाने वाले जानकारी सामने आई। परिवहन महकमे की कमान संभालने वाले जिला परिवहन अधिकारी (DTO) रजनीश विद्यार्थी का सरकारी वाहन बगैर पीयूसी दौड़ रहा है। इसी विभाग का एक अन्य वाहन भी कुछ ऐसी ही स्थिति में है।

https://tinyurl.com/3r7npdd6 … सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक में सांसद ने लगाई फटकार- नदारद रहे एनएच के अधिकारी को नोटिस थमाने के निर्देश- कामयाब नहीं हो पाई सांसद को गुमराह करने की कोशिश …

शायद साहब के वाहन प्रदूषण नहीं करते
सडक़ सुरक्षा के तहत वाहन चालकों को नियमों का पाठ पढ़ाने वाले परिवहन विभाग के मुखिया ही नियमों से अनभिज्ञ है। इनके खुद के वाहन बिना पीयूसी के ही सडक़ो पर सरपट दौड़ रहे हैं। हो सकता है साहब के वाहन प्रदूषण नहीं करते हो, इसलिए इनको पीयूसी करवाने की जरूरत ही महसूस नहीं हुई।

http://surl.li/wqcipr … परिवहन विभाग ने निजी हाथों में सौंपा सरकारी सिस्टम!- जिम्मेदारों की नाक के नीचे काम कर रहे निजी लोग- विभागीय डॉक्यूमेंट तक इनके हाथ से निकल रहे- आखिर इनका वेतन कौन वहन कर रहा और क्यों…

खत्म हो चुका है डीटीओ के वाहन का पीयूसी
परिवहन विभाग के दो वाहन है, जिनकी पीयूसी खत्म हो चुकी है। बताया जा रहा है कि जिला परिवहन अधिकारी रजनीश विद्यार्थी जिस वाहन में चलते हैं वह गाड़ी आरजे 22 यूए 8619 की पीयूसी अवधिपार है। 04 सितंबर 2023 को प्रदूषण प्रमाण पत्र बनवाया गया था, जो 03 सितंबर 2024 को अवधिपार हो चुका है। महीनों बीत जाने के बाद भी पीयूसी को अपडेट नहीं करवाया है।

https://tinyurl.com/353desr2 … ड्राइविंग की एबीसीडी जाने बगैर वाहन दौड़ेंगे तो कैसे रूकेंगे सडक़ हादसे – हादसों का ग्राफ गिराने की कवायद पर पानी फेर रहा परिवहन विभाग … 

परिवहन विभाग का दूसरा वाहन भी बगैर पीयूसी
परिवहन विभाग में ही चल रहे एक दूसरा वाहन भी कुछ इसी हालत में है। वाहन संख्या आरजे 22 यूए 8618 का प्रदूषण प्रमाण पत्र भी 3 सितम्बर, 2024 तक ही था। इसके बाद पीयूसी नहीं बना। आमजन को यातायात नियमों की पालना की दुहाई देने वाले परिवहन अधिकारी खुद ही नियमों को ताक पर रखेंगे तो आमजन में क्या संदेश जाएगा यह सोचने वाली बात है।
https://tinyurl.com/bddrjjxb … परिवहन विभाग में सुविधा शुल्क लेकर बना रहे ड्राइविंग लाइसेंस- वाहन चलाना आए या नहीं पर लाइसेंस बन सकता है- एजेंटों के जरिए पहुंच रहा मोटा पैसा … 

https://tinyurl.com/hcwwzcp7 … हाईवे पर अवैध वसूली कर रहे परिवहन निरीक्षक- ट्रकों को रूकवा कर वसूल रहे पांच-पांच सौ रुपए- सिरोही में तैनात निरीक्षक पर एसीबी जयपुर में मामला दर्ज … 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button