सिरोहीpoliticsrajasthansirohiराजनीतिराजस्थान

जातीय संकीर्णता का ब्राह्मण समाज में कभी कोई स्थान नहीं रहा

  • युवाओं को देंगे फरसा दीक्षा व प्रतियोगी परीक्षा की फ्री कोचिंग
  • विप्र फाउंडेशन के युवा प्रकोष्ठ ने तैयार की कार्य योजना

सिरोही. विप्र फाउंडेशन की ओर से आगामी दिनों में नई पहल की जा रही है। इसके लिए युवा प्रकोष्ठ की ओर से कार्य योजना तैयार की जा चुकी है। सिरोही में जल्द ही फरसा दीक्षा का आयोजन किया जाएगा। साथ ही प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को निशुल्क कोचिंग करवाई जाएगी। वृहत कार्य योजना को देखते हुए युवा प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी गठित की जा चुकी है। इस सम्बंध में यहां जिला मुख्यालय पर बैठक आयोजित की गई। इसमें विप्र फाउंडेशन के प्रदेशाध्यक्ष अशोक टाईगर, जिलाध्यक्ष हिम्मत राजपुरोहित, आनंद मिश्रा का सानिध्य रहा। इस दौरान युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मनीष त्रिवेदी ने जिला युवा कार्यकारिणी घोषित की। पदाधिकारियों ने सामाजिक समरसता के साथ एकजुटता से रहने का आह्वान किया। भगवान परशुराम की प्रतिमा पर तिलक, माल्यार्पण व दीपक प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का आगाज किया गया।

https://shorturl.at/iza9x … रावल समाज के ‘चिराग’ का गर्मजोशी से स्वागत- रावल ब्राह्मण युवा सेवा संस्थान का सम्मान समारोह- समाजहित के लिए युवाओं को आगे आने का आह्वान… जानिए विस्तृत समाचार…

ब्राह्मण हमेशा ही दूसरों के लिए जीता है
इस दौरान युवा जिलाध्यक्ष मनीष त्रिवेदी ने कहा कि ब्राह्मण समाज स्वयं के लिए नहीं बल्कि राष्ट्र, संस्कृति व मानवता के लिए जीता आया है। सर्वे भवन्तु सुखिन: यह ब्राह्मणों का मूल मंत्र रहा है। जातीय संकीर्णता का ब्राह्मण समाज में कभी कोई स्थान नहीं रहा। पथभ्रष्ट व दिग्भ्रमित समाज व राष्ट्र को हमेशा ही ब्रह्म कर्तव्य से प्रेरित होकर विप्र मनिषियों ने ही सुपथ दिखाया है।

https://shorturl.at/1CChO …  साहब का वाहन है, जैसे भी है चलेगा क्या दौड़ेगा- सडक़ सुरक्षा की परवाह है पर पीयूसी की किसे परवाह है- बिना प्रदूषण प्रमाण पत्र चल रहे सरकारी अधिकारियों के वाहन … जानिए विस्तृत समाचार…

भगवान परशुराम से प्रेरणा लेकर कार्य करने की जरूरत
उन्होंने कहा कि वर्तमान में विप्र समाज को भगवान परशुराम से प्रेरणा लेकर कार्य करने की जरूरत है। प्रजा पालन के धर्म से विमुख हुए शासन वर्ग को अपना राजधर्म याद दिलाना होगा। उन्होंने बताया कि विप्र फाउंडेशन की ओर से राष्ट्रीय एकता, सामाजिक समरसता, स्वजातीय गतिशीलता को समर्पित होकर चलाए जा रहे शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य व परिणय के प्रकल्पों को जिले में जमीनी स्तर पर चलाने में पूरजोर प्रयास किए जाएंगे।

https://shorturl.at/aqdkp … ठेकेदार को पांच लाख में दिया पेड़ों की अवैध कटाई का ठेका-घपले का खुलासा होने पर रेंजर व सहायक वनपाल सस्पेंड – दामन बचाने के लिए बात करने से कतरा रहे अधिकारी … जानिए विस्तृत समाचार…

समाज विकास और उत्थान की शपथ दिलाई
उन्होंने नवनियुक्त कार्यकारिणी के पदाधिकारियों व सदस्यों को विप्र फाउंडेशन के नियम एवं अनुशासन की पालना को लेकर शपथ दिलाई गई। साथ ही ब्राह्मण समाज के विकास और उत्थान के लिए पूर्ण निष्ठा से कार्य करने का आह्वान किया गया। विप्र समाज के सदस्यों को फाउंडेशन से जोड़ऩे की प्रक्रिया को सुदृढ़ बनाने के लिए ब्लॉक अध्यक्षों के साथ प्रभारियों की नियुक्ति की गई। इस दौरान नवनियुक्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों को नियुक्ति पत्र दिए गए।

https://tinyurl.com/54x6ad36 … ऊर्जा, साहस और सफलता से भरपूर रहेगा यह साल- न्यूमेरोलॉजिस्ट का आकलन: इस वर्ष का स्वामी मंगल है, जो सबका मंगल करेंगे … जानिए विस्तृत समाचार…

जिले के दस ब्लॉक में युवाओं को दायित्व
जिलाध्यक्ष ने बताया कि सिरोही जिले को 10 ब्लॉक में विभाजित किया गया है। इसके तहत दीपक रावल को सिरोही नगर, हेमन्त ओझा को सिरोही ग्रामीण, मितेश दवे को शिवगंज नगर, मनोज रावल को शिवगंज ग्रामीण, चिराग राजपुरोहित को पिण्डवाड़ा नगर, राकेश रावल को पिण्डवाड़ा ग्रामीण, सुनील पारीक को आबूरोड नगर, रोशन शर्मा को आबूरोड ग्रामीण, अभिनन्दन दीक्षित को माउंट आबू व सतीश जोशी को रेवदर में ब्लॉक अध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया है।

https://tinyurl.com/3r7npdd6 … सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक में सांसद ने लगाई फटकार- नदारद रहे एनएच के अधिकारी को नोटिस थमाने के निर्देश- कामयाब नहीं हो पाई सांसद को गुमराह करने की कोशिश … जानिए विस्तृत समाचार…

समाज के लिए समय निकालने की आवश्यकता जताई
कार्यक्रम में युवा कार्यकारिणी के संरक्षक डॉ. नरेन्द्र ओझा ने कहा कि प्रत्येक को समाज के लिए समय निकालने की आवश्यकता है। अनेक वर्ग व उप वर्ग में बंटे ब्राह्मण समाज को विराट रूप में लाने का संकल्प लिया गया। मंच से समवेत स्वर में भगवान परशुराम की जय, आवाज दो हम एक हैं, विप्र एकता अमर रहे की उद्घोषणा की गई। वर्तमान की विपरित परिस्थितियों को देखते हुए आगामी दिनों में ही फरसा दीक्षा कार्यक्रम की घोषणा की गई। कार्यक्रम में विप्र फाउंडेशन के प्रदेश मंत्री धर्मेन्द्र पुरोहित ने मंच संचालन किया। सुबोध जोशी, श्रीकांत चुलेट, नितिन शर्मा, कौशिक ओझा, नकुल ओझा, जगदीश दवे, ओमप्रकाश सैदावत, किरण राजपुरोहित, निखिल व्यास, विकास दवे, उमेश पुरोहित, जिग्नेश रावल, जयेश ओझा, अंकित मिश्रा, पीयूष द्विवेदी, किरण राजपुरोहित, देवेन्द्र रावल, राहुल शर्मा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
https://tinyurl.com/n27xctty …  आबूरोड में फिर मिली नकली शराब, खेत के बाड़े से बड़ी खेप जब्त- साख बचाने के लिए आबकारी ने दिखाई कार्रवाई- बेपरवाह कार्मिकों की जिम्मेदारी तक तय नहीं … जानिए विस्तृत समाचार…

https://tinyurl.com/2xs7s2u9 … मंडार से पार हो गई शराब भरी निजी यात्री बस, गुजरात में घुसते ही पकड़ा- आखिर लोकल पुलिस की नजरों से कैसे बच रहे तस्कर … जानिए विस्तृत समाचार…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button