राजनीतिpoliticsrajasthansirohiराजस्थानसिरोही

अभियान का औपचारिक आगाज, अस्पताल का पर्ची काउंटर ही बंद

  • पंजीयन दिखाने की खातिर जनाना अस्पताल में नहीं कटी पर्चियां
  • नाम का नजर आया मेगा रक्तदान शिविर, नगण्य संख्या में आए रक्तदाता

सिरोही. राजकीय मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध जिला अस्पताल में बुधवार को स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के आगाज पर शिविर लगाया गया। पंचायतराज राज्यमंत्री ओटाराम देवासी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस शिविर में अव्यवस्थाएं हावी रही। अस्पताल प्रशासन ने मानों इस शिविर को औपचारिक रूप से लगाने की तैयारी की थी। यही कारण रहा कि शिविर में मरीजों का पंजीयन बढ़ाने की खातिर जनाना अस्पताल का पर्ची काउंटर ही बंद कर दिया। लिहाजा जनाना अस्पताल व नेत्र विभाग में आने वाले सारे मरीजों को शिविर के पंजीयन काउंटर से पर्ची कटवानी पड़ी। ये सभी मरीज शिविर में आने वाले मरीजों की संख्या में काउंट किए गए। कमोबेश यही हाल मेगा रक्तदान शिविर का नजर आया। भाजपा कार्यकर्ताओं में ही रक्तदान शिविर के प्रति अरुचि नजर आई।

चक्कर काटने में ही चक्कर आ गए
जनाना अस्पताल में सुबह से ही पर्ची काउंटर बंद रहा। गर्भवती व बच्चों एवं नेत्र जांच के लिए आए मरीजों को इस काउंटर तक आकर वापस लौटना पड़ा। उन्हें बताया गया कि पर्ची शिविर के पंजीयन स्थल पर मिलेगी। ऐसे में रोगी वापस शिविर स्थल पहुंचे और पर्ची कटवा कर उपचार के लिए जनाना अस्पताल आए। गर्भवती व बीमार महिलाओं को इस चक्कर काटने में ही चक्कर आने लगे।

सिरोही के जनाना अस्पताल में शिविर स्थल पर पर्ची काटते कार्मिक।

जितने बेड उसके दुगुने रक्तदाता भी नहीं आए
मेगा रक्तदान के नाम पर यहां बीसीएमओ कार्यालय परिसर में शिविर लगाया गया। इसमें ग्यारह बेड लगाए गए, लेकिन जितने बेड लगे थे उसकी दुगुनी संख्या के रक्तदाता भी नहीं पहुंचे। इस शिविर का आगाज ही एसी रूम में करने की खातिर ब्लड बैंक में किया गया। मुख्य शिविर से महज कुछ कदम की दूरी पर रक्तदान शिविर स्थल था, लेकिन आगाज मुख्य भवन के ब्लड बैंक में किया गया।

शिविर में पहुंचे महज बारह से तेरह रक्तदाता
मेगा रक्तदान शिविर यहां बीसीएमओ कार्यालय परिसर में लगाया गया था, लेकिन इसका आगाज ब्लड बैंक में किया गया। स्थल की हेराफेरी के कारण शायद रक्तदाता नहीं पहुंचे। निर्धारित समय दोपहर तीन बजे तक बारह से तेरह लोगों ने ही रक्तदान किया। वैसे इस संख्या में से भी छह रक्तदाता ऐसे रहे, जिन्होंने आगाज पर ही ब्लड बैंक में जाकर रक्तदान किया था। निर्धारित समय बाद दो-चार लोगों ने भी ब्लड बैंक जाकर ही रक्तदान किया।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्यमंत्री को रूकवाया
राज्यमंत्री ओटाराम देवासी के आगमन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला अस्पताल की अव्यवस्थाओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। वे सुधार की मांग करते हुए राज्यमंत्री से कुछ देर बात करना चाह रहे थे। राज्यमंत्री ज्ञापन लेकर शिविर में चले गए। कार्यकर्ता उनके इंतजार में शिविर स्थल के बाहर ही जमे रहे। लौटते समय राज्यमंत्री को वापस रूकवाया। इससे राज्यमंत्री का मूड भी उखड़ा सा नजर आया। उखड़े मूड में वे अस्पताल का जायजा लिए बगैर ही लौट गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button