crime newspalirajasthanपालीराजस्थान

कबाड़ की आड़ में शराब तस्करी, ट्रक पलटा तो राज खुला

हाईवे पर पलट गया मिनी ट्रक, बोतलें फूटी तो लोग भी ले गए

पाली. सांडेराव थाना क्षेत्र में हाईवे पर मिनी ट्रक पलटने से शराब तस्करी का प्लान फेल हो गया। मिनी ट्रक में कबाड़ की आउ़ में शराब भर रखी थी। सिंदरू के पास ट्रक बेकाबू होकर पलट गया। पकड़े जाने के डर से ट्रक में सवार तस्कर फरार हो गए। बाद में हाईवे पर बिखरी शराब को एकत्र कर किनारे लगाया गया। इस दौरान कुछ लोग शराब के पव्वे व बोतलें चोरी-छिपे ले भी गए।

https://rajasthandeep.com/?p=1235 कार में सवार रेवदर, रानीवाड़ा व चित्तौडग़ढ़ विधायक बैठक के लिए जा रहे थे, चित्तौडग़ढ़ जिले में निम्बाहेड़ा के पास दुर्घटनागस्त हो गया विधायकों का वाहन… जानिए विस्तृत समाचार…

जानकारी के अनुसार सांडेराव थाना क्षेत्र में हाइवे के निकट रविवार को एक मिनी ट्रक पलटा गया। हादसे की सूचना पर सांडेराव पुलिस मौके पर पहुंची तथा हाईवे पेट्रोलिंग दस्ते की मदद से पुलिस ने शराब एकत्र की। क्रेन की सहायता से मिनी ट्रक को सड़क किनारे करवाया। तलाशी के दौरान ट्रक में कबाड़ के सामान के बीच अंग्रेजी शराब के अलग-अलग ब्रांड के पव्वे व बोतलें मिली। जिस पर पुलिस ने मिनी ट्रक व शराब को जब्त कर लिया। वाहन चालक फरार हो गया।

https://rajasthandeep.com/?p=1229 ब्लाइंड मर्डर का राजफाश: मां ने बेटे के साथ मिलकर रची थी हत्या की साजिश- बार-बार की परेशानी से बचने के लिए पहाडिय़ों में ले जाकर हत्या कर दी… जानिए विस्तृत समाचार…

एल्यूमिनियम का सामान था
सांडेराव पुलिस के अनुसार हादसा रविवार सुबह हुआ था। हाइवे पर सिंदरू के निकट मिनी ट्रक पलटने की सूचना पर पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा। तलाशी के दौरान मिनी ट्रक में एल्यूमिनियम के दरवाजे समेत अन्य सामान मिला। इस सामान के बीच में कट्टों व लोहे के बक्सों में अंग्रेजी शराब भरी हुई थी। इसमें से विभिन्न ब्रांड के 7770 पव्वे, 1024 अद्धे, 11 शराब की बोतलें मिली। मिनी ट्रक पलटने से काफी माल फूट गया तथा शराब बिखर गई। हाईवे पर बिखरे पव्वों को लोग एकत्र कर ले गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button