politicsrajasthanजालोरराजनीतिराजस्थान

जालोर को सुविधाओं दी नहीं और अब बेटे के लिए वोट मांग रहे

  • झूठे वादों से जनता को बरगलाने की कोशिश कर रहे पूर्व मुख्यमंत्री

जालोर. जालोर (jalore) संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी (bjpcandidate) लुम्बाराम चौधरी (lumbaramchoudhary) ने सोमवार को रानीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर किसानों से वादाखिलाफी करने का आरोप लगाया।
कहा कि कांग्रेस प्रलोभन देकर लुभाने की कोशिश कर रही है, लेकिन जनता इनकी मानसिकता समझ चुकी है। झूठे वादे कर बरगलाने की कोशिश काम नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि चार महीने पहले राजस्थान में अशोक गहलोत के नेतृत्व में सरकार थी, तब किसानों के कर्ज माफ करने का वादा किया था, लेकिन पांच वर्ष में भी किसानों का कर्ज माफ नहीं किया गया। पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत ने जालोर क्षेत्र में कोई विकास नहीं करवाया और क्षेत्र की जनता मूलभूत सुविधाएं के लिए तरसती रह गई। अब अपने बेटे को जालोर लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बना कर भेज दिया और जनता को झूठे वादे कर गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं।#BJP candidate Lumbaram Chaudhary said that former Chief Minister Gehlot did not provide facilities to Jalore and is now seeking votes for his son.

https://shorturl.at/ikMQV … पुत्र को मैदान में उतारा तो पूर्व मुख्यमंत्री को खुद ही मैदान में दौडऩा पड़ रहा- पुत्र को सत्ता में स्थापित करने का मोह, परिवार के लिए सिरोही-जालोर के लगातार चक्कर काट रहे… जानिए विस्तृत समाचार…

जनता को मोदी की गारंटी पर भरोसा है
इस दौरान पूर्व विधायक नारायणसिंह देवल ने जनसभाओं में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (pm_modi) के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने पिछले दस सालों में जो कहा वो करके दिखाया है। यही मोदी की गारंटी है और मोदी की गारंटी पर ही जनता को भरोसा है। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश की जनता ने देखा कि किस प्रकार राजस्थान में भाजपा की डबल इंजन सरकार ने सत्ता में आते ही संकल्प पत्र पर काम करना शुरू किया और महज साढ़े तीन माह में ही संकल्प के 45 प्रतिशत वादों को पूरा करने का काम हुआ है। इसलिए प्रदेश की सभी सीटों पर भाजपा की प्रचंड जीत तय है।

https://shorturl.at/hko08 … आदर्श क्रेडिट सोसाइटी के पीडि़तों को राहत मिलने की उम्मीद- भाजपा जिलाध्यक्ष ने  पत्रकारों से बातचीत में कहा आदर्श क्रेडिट सोसाइटी मामले में समय जरूर लग रहा है पर पीडि़तों को न्याय मिलेगा  … जानिए विस्तृत समाचार…

देवदर्शन कर साधु-संतों से लिया आशीर्वाद
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी रोहित खत्री ने बताया कि जनसंपर्क के दौरान प्रत्याशी लुम्बाराम चौधरी ने गंगेश्वर महादेव, शिवनाथ महादेव, नकलंगदेव मंदिर के दर्शन कर धोक लगाई। साथ ही साधु संतों का आशीर्वाद लिया। उन्होंने सुरावा, पांचाल, सरनाऊ, सांकड़, मोखातरा, कोटड़ा, भाटीप कोडक़ा, करड़ा सहित कई गांवों का दौरा कर मत व समर्थन मांगा। साथ ही ग्रामीणों को मतदान में अधिकाधिक भागीदारी निभाने का आग्रह किया। जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणों ने माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर तुलसीराम, अमृतलाल चौधरी, मंगलसिंह देवड़ा, मानाराम चौधरी,शीलादेवी विश्नोई, भंवरदान चारण, मोहब्बतसिंह, प्रकाश, गंगासिंह, अब्दुल खान, नाथभाई पटेल आदि कई लोग मौजूद रहे।

https://shorturl.at/hrR01 … कांग्रेस सरकार ठुकरा चुकी है भीनमाल वासियों की मांग, मैं आपकी आवाज आगे तक ले जाऊंगा- अपना रिश्ता राजनीतिक नहीं पारिवारिक है  आप हमेशा मुझे साथ पाएंगे … जानिए विस्तृत समाचार…

आहोर क्षेत्र में करेंगे जनसम्पर्क
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी रोहित खत्री ने बताया कि मंगलवार को लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी लुम्बाराम चौधरी आहोर विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क करेंगे। इस दौरान वे गोदन, सामुजा, मिठड़ी, बादनबाड़ी, देचू, देवकी, बोकड़ा, देबावास, पानवा, ओड़वाड़ा, रायथल, सराणा, आईपुरा, वेडिया सहित कई गांवों में चुनावी दौरे पर रहेंगे।
https://shorturl.at/qru05 … वैभव में विलीन हो गए जालोर के ‘लाल’- बसपा प्रत्याशी लालसिंह की नामांकन वापसी पर बसपा प्रभारी का दलित वोटर्स और कार्यकर्ताओं से धोखे का आरोप, कहा हमारा वोटर इनके साथ बदला लेगा … जानिए विस्तृत समाचार…

https://shorturl.at/xDFPQ … भाजपा प्रत्याशी का अपनत्व, कहा आप मेरे और मैं आपका- हार्ट अटैक के बाद पहली बार जनता के बीच आए राज्यमंत्री ने कहा राम-लखन की जोड़ी बनकर काम करेंगे … जानिए विस्तृत समाचार…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button