politicsrajasthansirohiराजनीतिराजस्थानसिरोही

खुलकर सामने आया प्रत्याशी का अपनत्व, कहा आप मेरे और मैं आपका

  • हार्ट अटैक के बाद पहली बार जनता के बीच आए राज्यमंत्री
  • जावाल में भाजपा के स्नेह मिलन समारोह में उमड़े कार्यकर्ता

सिरोही. जावाल में आयोजित भाजपा के कार्यकर्ता स्नेह मिलन समारोह में लोकसभा क्षेत्र प्रत्याशी लुम्बाराम चौधरी का अपनत्व खुलकर सामने आया। अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि मैं आपका हूं और आप मेरे। हर कार्यकर्ता को मोदी बनकर कार्य करना है। एकजुटता से कार्य करते हुए केंद्र में मोदी सरकार को वापस लाना हमारा एकमात्र उद्देश्य है। मैं कार्यकर्ता हूं और कार्यकर्ता ही रहूंगा। जीत के बाद भी आप सबके बीच रहकर काम करूंगा। सम्मेलन में पंचायतराज राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने भी शिरकत की। हृदयरोग की समस्या होने के बाद वे उपचाराधीन रहे एवं पहली बार कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए। उन्होंने आह्वान किया कि यह चुनाव लुम्बाराम चौधरी नहीं बल्कि हम सब लड़ रहे हैं।#Minister of State otaram dewasi came among the public for the first time after heart attack

https://shorturl.at/cuUV9 … आस्तीन के सांप ने साथियों के साथ वारदात को अंजाम दिया- जमीन बेचकर घर लाए रखे लाखों रुपए बदमाश ले उड़े- जालोर व सिरोही जिले के बदमाशों ने मिलकर चुराई रकम … जानिए विस्तृत समाचार…

हमें मोदीजी के भरोसे पर खरा उतरना है
सिरोही विधानसभा क्षेत्र के स्नेह मिलन समारोह में लोकसभा क्षेत्र प्रत्याशी लुम्बाराम चौधरी ने कहा कि भाजपा ने सामान्य परिवार के एक किसान कार्यकर्ता को उम्मीदवार बना कर कार्यकर्ताओं को गौरवान्वित किया है सभी कार्यकर्ताओं को इसका सम्मान करना है। जालोर लोकसभा से भारी मतों से जीत दिलाकर प्रधानमंत्री मोदी को मजबूत करने की बात कही। सिरोही जिले में सबसे बड़ी समस्या पानी की है उसे दूर करने के प्रयास करने का भरोसा दिलाया।#sirohi-jalore. BJP made the workers proud by making a farmer worker from an ordinary family its candidate.

https://shorturl.at/zMX34 … पैसों के लेन-देन को लेकर तकाजा करने गए और विवाद हो गया, मारपीट में एक की मौत- अन्य तीन जने गंभीर रूप से घायल … जानिए विस्तृत समाचार…

राम-लखन की जोड़ी बनकर काम करेंगे
वहीं, राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने जालोर सिरोही लोकसभा क्षेत्र से लुम्बाराम चौधरी को ऐतिहासिक जीत दिलाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यह चुनाव लुम्बाराम चौधरी नहीं वरन् हम सब लड़ रहे हैं। हमारा कर्तव्य है इस बार सिरोही विधानसभा क्षेत्र से सांसद प्रत्याशी को एक लाख मतों की लीड दी जाए। इस सीट पर भाजपा की जीत के बाद हम राम लखन की जोड़ी बनकर क्षेत्र का विकास करेंगे।

https://shorturl.at/hrEL7 … कांग्रेस प्रत्याशी के कार्यक्रम में सामने आई आपसी फूट- वैभव के संवाद में संयम पर टिप्पणी से भडक़े समर्थक- जिलाध्यक्ष ने हस्तक्षेप कर मामले का पटाक्षेप करवाया … जानिए विस्तृत समाचार…

एकजुटता से कार्य करने का आह्वान
समारोह में लोकसभा क्षेत्र संयोजक नारायणसिंह देवल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को सफल और विकसित राष्ट्र बनाने में लगे हुए हैं। ऐसे में जालोर सिरोही लोकसभा क्षेत्र से लुम्बाराम चौधरी को सर्वाधिक वोटों से जीताकर संसद में भेजना है। तीसरी बार केंद्र में सरकार बनने के बाद भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बनेगा। उन्होंने कहा कि सिरोही के सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर चुनावी रण में लग जाए तथा प्रधानमंत्री मोदी के अबकी बार 400 पार का सपना साकार करने में अपना पूरा योगदान दें। सभी कार्यकर्ताओं को घर-घर संपर्क कर प्रत्याशी लुम्बाराम चौधरी को ऐतिहासिक जीत दिलानी में अपनी अहम भूमिका निभानी है।

https://shorturl.at/bmnAO … जोधपुर में नशीली दवा के तीन बड़े ठिकानों पर छापा, 6.50 लाख टेबलेट्स जब्त- नशा सप्लाई करने वाले तीन आरोपियों को दबोचा … जानिए विस्तृत समाचार…

प्रत्याशी 3 अप्रेल को दाखिल करेंगे नामांकन
भाजपा जिला मीडिया प्रवक्ता रोहित खत्री में बताया कि कार्यकर्ता सम्मेलन में सभी अतिथियों का साफा व दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया। राज्यमंत्री ओटाराम देवासी का स्वास्थ्य ठीक नहीं होने से सभी कार्यकर्ताओं ने उनकी कुशलक्षेम पूछी। भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रत्याशी लुम्बाराम चौधरी 3 अप्रेल को जालोर में नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इसमें सिरोही जिले से हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं को शामिल होना है। मंहत राजूगिरी, जिला प्रमुख अर्जुनराम पुरोहित, पूर्व जिला प्रमुख पायल परसरामपुरिया, जालोर पूर्व विधायक रामलाल मेघवाल, दिलीपसिंह मांडाणी, नारायण देवासी, गोविंद पुरोहित, अमराराम प्रजापत, जिला महामंत्री दीपाराम पुरोहित, छगन घांची आदि ने विचार व्यक्त किए।
https://shorturl.at/gwHSU … भाजपा में आम कार्यकर्ता पर विश्वास जता रहे और कांग्रेस में खास लोग ही टिकट पा रहे- जालोर संसदीय क्षेत्र में भाजपा के धरातलीय कार्यकर्ता के सामने कांग्रेस का परिवारवाद … जानिए विस्तृत समाचार…

https://shorturl.at/gxBY4 … राज्यमंत्री ओटाराम देवासी को हृदयाघात की शिकायत के बाद अस्पताल में कराया भर्ती-देर शाम तक तबीयत में दर्ज किया सुधार … जानिए विस्तृत समाचार…

देखें वीडियो… हार्ट अटैक झेलने के बाद पहली बार जनता के बीच आए राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने कांग्रेस के परिवारवाद पर तंज कसा, जानिए कार्यकर्ताओं के बीच क्या कहा… https://youtu.be/ivKqueGV270?si=h8H6-NXaN3BAs8RN

भाजपा प्रत्याशी लुम्बाराम चौधरी की सादगी, कहा मैं आपका और आप मेरे… जानिए कार्यकर्ताओं के बीच क्या बोले लुम्बाराम चौधरी… https://youtu.be/GYAoClqPF7k?si=xdrQHf0AYI4le8J1

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button