सिरोहीcrime newsjalorerajasthansirohiजालोरराजस्थान

लग रहा हत्या का अंदेशा और दर्शाया आत्महत्या, ऐसा क्यों?

  • युवक की मौत के मामले में सीबीआई से जांच करवाने की मांग
  • शहर में रैली निकाल किया प्रदर्शन, कलक्टे्रट में दिया धरना

सिरोही. युवक की मौत के मामले में समाज के प्रतिनिधियों ने सवाल उठाए हैं। पुलिस इसे आत्महत्या का मामला बताते हुए जांच कर रही है, जबकि समाज के लोगों ने हत्या का अंदेशा जताया है। मामले में सीबीआई से जांच कराए जाने की मांग रखी है। सिरोही में सोमवार को प्रदर्शन कर धरना दिया गया। शहर में रैली निकाली गई तथा न्याय दिलाने की मांग रखी। मामला रामसीन (RAMSIN_JALORE) निवासी मोहनलाल छीपा की मौत से जुड़ा हुआ है। इस मामले की सीबीआई जांच करवाने के साथ ही रामसीन थाने के एएसआई भागीरथ बिश्नोई को महिलाओं के साथ किए गए दुव्र्यवहार के आरोप में निलंबित करने की मांग की गई। सिरोही में नामदेव छीपा समाज के लोगों ने जिला मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया। इसके बाद राज्यपाल के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा।#mohanlal chheepa suicide case

https://rajasthandeep.com/?p=3836 …  आदिवासी क्षेत्र में  समय से स्कूल नहीं खुलने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई,  लापरवाही से कलक्टर नाराज, संस्था प्रधान को थमाई चार्जशीट, अब निरीक्षण करेगी स्पेशल टीम … जानिए विस्तृत समाचार… 

फिर भी कार्रवाई नहीं कर रही पुलिस
ज्ञापन में बताया कि गत 31 अगस्त की रात को रामसीन में एक युवक का फंदे से लटका शव मिला था। इसके बाद परिजन एवं समाज के लोगों ने हत्या की आशंका जताते हुए जांच की मांग की। कई दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस व प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा। परिजन एवं समाज के लोगों ने थानाधिकारी से निष्पक्ष जांच कराने की मांग की पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही।

https://rajasthandeep.com/?p=3830 … मेडिकल लीव पर मंत्री ने माना संदेह, बैठाया मेडिकल बोर्ड- मंत्री की रिसीविंग और मीटिंग से नदारद रहे सीबीईओ- दौरे के दिन ही तबीयत नासाज, रिपोर्ट के आधार पर एक्शन … जानिए विस्तृत समाचार…

आरोप है कि हत्या को आत्महत्या में बदला
मृतक के पिता फूलाराम ने रिपोर्ट में बताया कि उसका पुत्र 31 अगस्त की रात गणपति महोत्सव देखने गया था। रात 11 बजे तक भी नहीं आया तो उसे फोन लगाया। इसके बाद वह करीब बारह बजे आया तथा खाना खाए बगैर नीचे कमरे में सोने चला गया। अन्य परिजन छत पर सो रहे थे। अगले दिन सुबह परिजन छत से नीचे आए तो मुख्य दरवाजा बंद था व अंदर दरवाजे की कुंडी नहीं लगी हुई थी। मोहनलाल घुटनों के बल छत के पंखे से लटका हुआ था। उसके शरीर के कई हिस्सों पर गंभीर चोट लगी हुई थी और शरीर से खून बह रहा था। मृतक के पिता ने आरोप लगाया कि उसके पुत्र की किसी ने हत्या कर घटनाक्रम को आत्महत्या में बदलने का प्रयास किया है।

https://rajasthandeep.com/?p=3817…  रात को गली-मोहल्लों में पार्क वाहन क्षतिग्रस्त कर रहे बदमाश –सिरोही के कई इलाकों में सक्रिय है यह गैंग, सीट को ब्लैड से कट मारने, कलच वायर को नुकसान पहुंचाने, हैड व बैक लाइट को खोल लटकाने सरीखी कई घटनाएं, आखिर कौन और क्यों कर रहा है यह सब … जानिए विस्तृत समाचार…

कई संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे
इस दौरान नामदेव युवा परिषद जिलाध्यक्ष भरत डी छीपा, प्रवीण के परमार, कैलाश नामा, हिम्मत परिहार, योगेश परारिया, अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के क्षेत्रीय मंत्री इंद्रजीतसिंह राजगुरु, राष्ट्रीय बजरंग दल के जोधपुर प्रांत अध्यक्ष राकेश राजगुरु, कुलदीप प्रजापत, खीमचंद परारिया, प्रकाशकुमार, तुलसीराम, थानमल, हजारीमल, राजेंद्र परारिया, विनोदकुमार, अशोककुमार, देव नामदेव समेत कई लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button