crime newsACBpalirajasthanपालीराजस्थान

किसान की कर्ज माफी: एनओसी के लिए व्यवस्थापक ने मांगी रिश्वत

  • किसान से मांगी कर्ज माफी की दस फीसदी राशि
  • ग्राम सेवा सहकारी समिति का व्यवस्थापक रंगे हाथ गिरफ्तार

सोजत सिटी (पाली). भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने रायपुर उपखंड क्षेत्र के बर में कार्रवाई करते हुए ग्राम सहकारी समिति के व्यवस्थापक को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। व्यवस्थापक ने किसान से कर्ज माफी की हिस्सा राशि व एनओसी देने की एवज में रिश्वत मांगी थी। उसने कर्ज माफी की दस फीसदी राशि देने पर ही एनओसी देने की बात कही।

https://rajasthandeep.com/?p=2391 मेवाड़ से बाड़मेर जा रहा सौ किलो डोडा-पोस्त जब्त, चार गिरफ्तार- मारवाड़ में घुसते ही पुलिस के हत्थे चढ़ गए, दो अलग-अलग जगहों से पकडे चार तस्कर… जानिए विस्तृत समाचार…

एनओसी के लिए मांगी रिश्वत
एसीबी के पाली चौकी प्रभारी नरपतचंद ने बताया कि मांगीलाल माली की शिकायत पर शकूरखां को गिरफ्तार किया गया है। उसने कर्ज माफी की हिस्सा राशि व एनओसी देने के बदले में रिश्वत मांगी थी। उसे पंद्रह हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।

https://rajasthandeep.com/?p=2383 पूर्व सरपंच की दबंगई: गर्भवती रेंजर को बालों से खींच लात-घुंसों से मारा- ड्यूटी कर रही रेंजर व उसके पति के साथ मारपीट, वायरल हुए वीडियो में मारपीट करते नजर आ रहा पूर्व सरपंच व उसकी पत्नी… जानिए विस्तृत समाचार…

डेढ़ वर्ष बाद ही सेवानिवृत्ति
बताया जा रहा है कि रिश्वत मामले में गिरफ्तार व्यवस्थापक शकूर खां का कुछ माह बाद ही सेवानिवृत्त होने वाला है। डेढ़ साल बाद ही उसका रिटायरमेंट है। एसीबी अधिकारी अब जांच कर रहे है कि किसानों से कर्ज माफी की हिस्सा राशि व एनओसी के बदले में व्यवस्थापक ने और कितने लोगों से रिश्वत ली है।#pali.Farmer’s loan waiver: manager asked for bribe for NOC

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button