सिरोहीcrime newsrajasthansirohiराजस्थान

एटीएम उखाड़ ले गए, नकदी निकाल जंगल में फेंका

  • राज्यमार्ग के किनारे स्थित था एटीएम, रात को उखाड़ा
  • पुलिस पहुंचती उससे पहले वारदात को अंजाम दे गए

सिरोही. अनादरा (SIROHI) थाना क्षेत्र में पावापुरी के समीप राज्यमार्ग पर स्थित एटीएम (ATM) को कुछ लोग उखाड़ ले गए। वारदात शुक्रवार देर रात की बताई जा रही है। आरोपी इस एटीएम को लेकर कुछ किमी दूसरे रास्ते से भागे तथा नकदी निकाल फेंक गए। वारदात के सूचना मिलते ही पुलिस मौके के लिए रवाना हुई, लेकिन पुलिस पहुंचती इससे पहले ही आरोपी भाग चुके थे। बाद में सिंदरथ-खांबल मार्ग से एटीएम को बरामद किया गया। पुलिस के मुताबिक सम्बंधित बैंक की ओर से रिपोर्ट में बताए जाने के बाद ही यह उल्लेखित हो पाएगा कि आरोपी कितनी नकदी लेकर गए है।sirohi_Took to ATM, took out cash and threw it in the forest

https://rajasthandeep.com/?p=3392… बांध में नहाने उतरा युवक चटटानों के बीच फंसा, डूबा- बड़े भाई व मित्रों के साथ गया था नहाने, अंदर ही रह गया, गोताखोरों की मदद से निकाला शव… जानिए विस्तृत समाचार…

आरोपी आगे से आगे निकलते रहे
आरोपी वारदात स्थल से एटीएम लेकर जिला मुख्यालय की ओर ही भागे। मुख्यालय से पहले एक अन्य रास्ते से भागते हुए एटीएम को ले गए तथा वहां इसे फेंक दिया। वारदात स्थल अनादरा (ANADRA) थाना क्षेत्र में है। लिहाजा पुलिस टीम वहां से निकली, लेकिन तब तक आरोपी इनसे और आगे भाग चुके थे।

https://rajasthandeep.com/?p=3389 … तीन दिन में एक बार मिल रहा तीन बाल्टी पानी, वह भी खारा  – जिला मुख्यालय पर जल संकट से जूझ रहे शहरवासी, जलापूर्ति गड़बड़ाई और टैंकरों से भी नहीं मिल रहा पानी… जानिए विस्तृत समाचार… 

कैमरों पर लगाया स्प्रे
बताया जा रहा है कि आरोपी एटीएम में घुसे तथा सीसी टीवी कैमरों को बंद करने के लिए किसी केमिकल का छिड़काव किया। ऐसे में कैमरों में विजन बंद हो गया। वहीं, सेंसर लगा होने से बैंक के मुख्यालय में अलार्म बजा, जिस पर पुलिस कंट्रोल रूम तक सूचना पहुंची। इसके बाद सम्बंधित थाना पुलिस मौका स्थल के लिए रवाना हुई।

https://rajasthandeep.com/?p=3366… मालेगांव से निकला माल पाली से पहले पालड़ी में खाली कर गए- चालक को ट्रक से उतारा और 60 लाख का कपड़ा ले गए, मामला पुलिस तक पहुंचा तो एक को दबोच माल बरामद किया … जानिए विस्तृत समाचार… 

आरोपियों की सरगर्मी से चल रही तलाश
एटीएम को उखाड़ ले जाने की सूचना मिलते ही पुलिस महकमा भी अलर्ट हो गया। तत्काल ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। फॉरेंसिक टीम ने एटीएम के आसपास कार के टायर व जूतों के फुटेज जुटाए। जिलेभर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में संदिग्ध लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है। साथ ही आरोपियों की सरगर्मी से तलाश चल रही है।

https://rajasthandeep.com/?p=3357 … आबू की होटलों में दलालों के जरिए चल रहा देह व्यापार- छापामार कार्रवाई में दो दलाल व दो युवतियां गिरफ्तार, पुलिस ने होटल संचालक को भी लिया गिरफ्त में… जानिए विस्तृत समाचार… 

बताई जा रही बैंक की बेपरवाही
इस पूरे मामले में बैंक की बेपरवाही भी सामने आ रही है। राज्यमार्ग पर पावापुरी के समीप संचालित यह एटीएम लगभग सूनसान इलाके में है। इस पर कोई गार्ड तक नहीं है। पुलिस का मानना है कि दो माह पहले भी यहां से दो जनों को संदिग्ध हालत में गिरफ्तार किया था। जिनके पास से लोहे के औजार भी जब्त किए गए थे। संभवतया वे लोग एटीएम तोडऩे की फिराक में थे। इनके एक साथी को बाद में गुजरात से गिरफ्तार किया था। इसके बाद भी बैंक ने यहां गार्ड नहीं लगाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button