सिरोहीpoliticsrajasthansirohiSPORTSराजनीतिराजस्थान

समाज व क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे प्रवासी

  • क्रिकेट प्रतियोगिता को लेकर खेलप्रेमियों में उत्साह
  • विधायक ने किया केपीएल का आगाज
    सिरोही. खंडेलवाल समाज की ओर से आयोजित प्रीमियर लीग (केपीएल) क्रिकेट प्रतियोगिता का शनिवार को आगाज किया गया। पहले दिन हुए मैच में चेन्नई व केरल की टीम ने जीत हासिल की। प्रतियोगिता को लेकर समाजबंधुओं में उत्साह बना हुआ है। प्रतियोगिता खंडेलवाल वैश्य समाज महासंघ नवपरगना सिरोही के तत्वावधान में आयोजित की जा रही है। अरविंद पेवेलियन में शनिवार को सिरोही विधायक संयम लोढ़ा ने इसका आगाज किया। समारोह में उन्होंने कहा कि खंडेलवाल समाज के लोगों ने व्यवसाय के साथ ही समाज व क्षेत्र का भी नाम रोशन किया है। केपीएल के जरिए सिरोही में नया इतिहास रचा है।

https://rajasthandeep.com/?p=3272 … शराब ठेकेदार चला रहे गोदाम के नाम पर ब्रांच और अवैध दुकानें- पास-पास ही संचालित होते हैं ढाबे व शराब ठेके, गोचर में चल रही शराब की दुकान,  जिला परिषद की बैठक में प्रमुखता से उठा मुद्दा… जानिए विस्तृत समाचार…

खेलों को प्रोत्साहन दे रही राज्य सरकार
विधायक संयम लोढ़ा ने यहां 7वीं टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के आगाज पर कहा कि राज्य सरकार खेलों को प्रोत्साहन दे रही है। प्रदेश में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों के लिए सरकार की कई योजनाएं संचालित है। बताया कि जिले का पहला स्टेडियम सिरोही के समीप मांडवा में बनने जा रहा है। खेलों को लगातार बढ़ावा देने के सरकार के माध्यम से प्रयास किए जा रहे हैं। केपीएल के भामाशाह लाभार्थी छगनलाल खंडेलवाल (भटाणा) का आभार ज्ञापित किया।

https://rajasthandeep.com/?p=3276 … हवालात में कुख्यात शराब तस्कर आनंदपाल पर गिरा छत का प्लास्टर, गंभीर घायल- पुलिस रिमांड पर होने से हवालात में है बंद, शराब तस्करी में पुलिस से साठगांठ के बाद आया था चर्चा में … जानिए विस्तृत समाचार… 

खेल प्रतिभाओं को मिला मंच
महासंघ के अध्यक्ष सरजू कुमार खुटेटा ने कहा कि खंडेलवाल समाज की खेल प्रतिभाओं को मंच मिला है। इससे प्रतिभाएं और आगे बढ़ सकेंगी। विधायक का धन्यवाद ज्ञापित किया। महामंत्री एडवोकेट सुरेश खंडेलवाल, केपीएल संयोजक किशोर खंडेलवाल समेत अन्य पदाधिकारियों ने अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान समाजसेवी प्रकाश प्रजापति, उपसभापति जितेंद्र सिंघी, जितेंद्र ऐरन, बाबूखान, राजेंद्रसिंह देवड़ा, प्रदीप खंडेलवाल, पिंकेश खंडेलवाल, हस्तीमल, मुकेशकुमार, मोहनलाल, खेमचंद, नैनमल, वनेचंद समेत कई लोग मौजूद रहे।

https://rajasthandeep.com/?p=3265 … कोयले की दलाली में रिश्वत ले रहा फॉरेस्ट रेंजर गिरफ्तार- दो वनरक्षक भी धरे गए, टोल पर रूकवाई गाड़ी से ली 50 हजार की रिश्वत, तीन गाडिय़ां पास करने की एवज में तय की 30 हजार मंथली… जानिए विस्तृत समाचार… 

पहले दिन हुए तीन मैच
आयोजन समिति के अनुसार केपीएल का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग एवं साउथ स्टार्स बेंगलुरु के बीच खेला गया। इसमें चेन्नई ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। चेन्नई के अर्जुन ने 44 रन नाबाद बनाए। उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। इसी प्रकार दूसरा मैच पूणे वॉरियर्स एवं कालंद्री नाइट राइडर्स केरला के मध्य खेला गया, जिसमें पूणे ने पहले बल्लेबाजी कर 92 रन का लक्ष्य दिया। कालंद्री ने 2 विकेट खोकर 9 ओवर में लक्ष्य प्राप्त कर आठ विकेट से जीत दर्ज की। केरला के मनीष ने 44 नाबाद और करण ने 42 रन बनाए। इसी प्रकार तीसरा मैच देर शाम विराट टाइटन सूरत बनाम मुंबई इलेवन ए के बीच खेला गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button