politicsrajasthansirohiराजनीतिराजस्थानसिरोही

निर्माण से लोकार्पण तक लाखों का खर्च और दीदार अब भी दूर से

  • खुले नाले ने बर्बाद कर दी शहीद स्मारक की शान

सिरोही. शहर में बना शहीद स्मारक शैशव काल में ही धूल फांकने लगा है। लोकार्पण के समय इस स्मारक से लोगों के जुड़ाव का अनुमान था, लेकिन नगर परिषद की कार्यशैली ने स्मारक की यादों को अमिट बनाने के बजाय धूमिल कर दिया। स्मारक का नजारा करना हो तो दूर से नजर भर देख सकते हैं। इसलिए कि स्मारक के मुख्यद्वार तक पहुंचना ही मुश्किल भरा है। बड़ी हसरतों से गेट लगाकर फुटपाथ बनाया गया था, लेकिन हाल ही में यहां नाला निर्माण कर फुटपाथ को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। नाला निर्माण भी इस तरह से कि पूरी आवाजाही ही रूक गई। अब शहीद स्मारक के दीदार दूर से ही किए जा सकते हैं। लिहाजा स्मारक के नाम पर खर्च किया करीब पचास लाख रुपए का बजट एक तरह से बर्बाद कर दिया गया।#It is difficult to reach the main gate of the martyr memorial built in Sirohi city.

https://rajasthandeep.com/?p=5232 … सारणेश्वर के बहाने वोट बैंक साधने की जुगत में सियासी दांवपेंच- चुनावी समर के अंतिम दिनों में ही सिरोही के आराध्य सारणेश्वरधाम के विकास को लेकर बड़े दावे… जानिए विस्तृत समाचार…

लोकार्पण समारोह में भी काफी पैसा खर्च किया था
शहर में मुख्य डाकघर के समीप नगर परिषद ने हाल ही में शहीद स्मारक बनाया है। इसमें करीब पचास लाख रुपए से ज्यादा की राशि खर्च होना बताया है। शहीद स्मारक को राजपथ के अमर जवान ज्योति स्मारक की तर्ज पर बनाया गया है। इसका लोकार्पण जनवरी माह में जोर-शोर किया गया था। इसके लिए नगर परिषद की ओर से म्यूजिकल नाइट्स का भी आयोजन रखा गया था। बताया जा रहा है कि इसमें भी काफी पैसा खर्च किया गया।#sirohi.Martyr Memorial was built on the lines of Amar Jawan Jyoti Memorial of Rajpath.

https://rajasthandeep.com/?p=4489 … शहीदों को नमन करने आए और कचरा वाहन में ले गए राष्ट्रीय ध्वज- शहीद स्मारक कार्यक्रम में राष्ट्रीय ध्वज के अपमान का आरोप- देशभक्ति गीतों के बजाय फिल्मी तरानों पर दी प्रस्तुति से रोष … जानिए विस्तृत समाचार…

स्मारक पर खर्च किए 57.31 लाख रुपए
जानकारी के अनुसार अरविंद पैवेलियन के सामने बने शहीद स्मारक में राज्य सरकार ने 20 लाख रुपए की राशि आवंटित की है। शेष राशि नगर परिषद की ओर से वहन की गई है। नवम्बर, 2022 में विधायक ने निर्माण से पूर्व इसका जायजा लिया था। तब तत्कालीन आयुक्त ने यह जानकारी दी थी कि इस स्मारक पर 57.31 लाख रुपए खर्च हुए हैं। इस दरम्यान विधायक ने शहीदों की सूची प्राप्त कर शहादत का स्मृति चिह्न लगवाने के भी निर्देश दिए थे।

https://rajasthandeep.com/?p=5196… राजनीतिक फायदा तो पता नहीं पर सडक़ बनाने वाले फायदा ले चुके- ढाई करोड़ में बनी सडक़ों का बीस दिन में बंटाधार- आनन-फानन में बना दी नौ सडक़ें- अधिकारियों के आवास के बाहर ही बिखरने लगी … जानिए विस्तृत समाचार… 

बाहर से नाला खोद खुला छोड़ दिया
शहीद स्मारक के लोकार्पण के कुछ समय बाद ही इसे उपेक्षित कर दिया गया। नगर परिषद ने ही इसके मुख्यद्वार के बाहर लग फर्श क्षतिग्रस्त कर नाला खुदाई करवा दी। इसके बाद नाले का निर्माण भी हो गया, लेकिन इसे खुला ही छोड़ दिया गया। दोनों ओर मिट्टी के ढेर पड़े हैं सो अलग। ऐसे में स्मारक के लिए आवाजाही एक तरह से बंद सी है।

https://rajasthandeep.com/?p=5218 … कांग्रेस प्रत्याशी की सभा में मचा हंगामा, वाहन के बैनर भी फाड़े- लगे मोदी-मोदी के नारे तो प्रत्याशी ने गुंडा तक कह दिया- कुछ माह में तीन सभाएं, जिसमें भी दो में हंगामा …  VIDEOजानिए विस्तृत समाचार… 

आकर्षण का केंद्र बनते-बनते रह गया
शहादत को नमन करते हुए लोग प्रेरित हो सके इसलिए लाखों रुपए का बजट खर्च किया गया, लेकिन जिस नगर परिषद ने इसका निर्माण करवाया उसी ने इस स्मारक की कद्र नहीं की। निर्माण के कुछ महीनों बाद ही यह उपेक्षित हो गया। नाला खुदाई एवं आवाजाही बंद होने से यह लोगों के आकर्षण का केंद्र भी बनते-बनते रह गया।
https://rajasthandeep.com/?p=5228  … हॉट सीट जीतने की जोर आजमाइश पर ताकत नहीं झोंक पा रहे- सिरोही के संकल्प में नजर नहीं आए जिलाध्यक्ष, प्रमुख व प्रधान… जानिए विस्तृत समाचार…

https://rajasthandeep.com/?p=5225 … भाजपा के बागी निर्दलीय प्रत्याशी पर जानलेवा हमला- रात को कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने जा रहे थे- समर्थकों ने कहा, मुंहतोड़ जवाब देंगे… जानिए विस्तृत समाचार… 

https://rajasthandeep.com/?p=5221  … अलग रंग में रंगा नजर आया सिरोही- सनातन धर्म की रक्षा के लिए एकजुट होने का आह्वान- कहा राष्ट्र निर्माण के लिए युवाओं को न रूकना है और न थकना है  … video जानिए विस्तृत समाचार… 

https://rajasthandeep.com/?p=5147  … कांग्रेस के लिए सिरोही विधानसभा क्षेत्र दूर की कौड़ी: इन दोनों के मुकाबले में कांग्रेस ने हर बार हार का मुंह देखा- इस बार देखते है ऊंट किस करवट बैठता है … जानिए विस्तृत समाचार…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button