राजस्थानcrime newsjalorerajasthanजालोर

‘मैं भाडेर वाली माता, म्हने कुण रोक सकेÓ

  • पुलिस के सामने युवक को आया देवी का भाव
  • सामान्य स्थिति में लाने के लिए पुलिसकर्मी ने छिड़का पानी

जालोर. बाइक पर चार सवारियां देखकर पुलिस ने रूकवा तो दिया, लेकिन मामला गले पड़ गया। बाइक सवार में से एक जने को देवी का भाव आ गया। उसे सामान्य करने के लिए पुलिसकर्मी को भी पानी का छिड़काव करना पड़ा। युवक को पिलाने के लिए गिलास भर पानी मंगवाया, लेकिन भाव के दौरान युवक ने पानी फेंक दिया तथा गिलास से अपने ही सिर पर चोट करने लगा। बाद में समझाइश कर युवकों को रवाना किया गया। बताया जा रहा है कि बाइक सवार युवक आदिवासी क्षेत्र भाड़ेर (AMBAJI_GUJRAT) से आए थे और सुंधामाता जा रहे थे। देवी का भाव आने के दौरान युवक ‘मैं भाडेर वाली माता, म्हने कुण रोक सकेÓ जैसे वाक्य बुदबुदा रहा था।#The spirit of the goddess came to the young man in front of the police

https://rajasthandeep.com/?p=4061 … पहाड़ों में बर्फबारी, राजस्थान में और गिरेगा पारा, फिर बढ़ेगी ठंड- न्यूनतम तापमान में गिरावट से ठंडी होने लगी रातें- पहाड़ों में बर्फबारी के कारण राजस्थान में शीतल बयार… जानिए विस्तृत समाचार…

वायरल हो रहा वीडियो
आम बोलचाल में इसे देवी की हाजिरी आना बताया जा रहा है। पुलिस के सामने हुई इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।JALORE_POLICE

https://rajasthandeep.com/?p=4029 … हक का पानी गुजरात जा रहा और सिरोही प्यासा, आखिर क्यों- जिला परिषद की बैठक में  बनास बांध का पानी जेके सीमेंट फैक्ट्री को दिए जाने का एमओयू निरस्त करवाने के लिए लिया प्रस्ताव… जानिए विस्तृत समाचार… 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button