‘मैं भाडेर वाली माता, म्हने कुण रोक सकेÓ

- पुलिस के सामने युवक को आया देवी का भाव
- सामान्य स्थिति में लाने के लिए पुलिसकर्मी ने छिड़का पानी
जालोर. बाइक पर चार सवारियां देखकर पुलिस ने रूकवा तो दिया, लेकिन मामला गले पड़ गया। बाइक सवार में से एक जने को देवी का भाव आ गया। उसे सामान्य करने के लिए पुलिसकर्मी को भी पानी का छिड़काव करना पड़ा। युवक को पिलाने के लिए गिलास भर पानी मंगवाया, लेकिन भाव के दौरान युवक ने पानी फेंक दिया तथा गिलास से अपने ही सिर पर चोट करने लगा। बाद में समझाइश कर युवकों को रवाना किया गया। बताया जा रहा है कि बाइक सवार युवक आदिवासी क्षेत्र भाड़ेर (AMBAJI_GUJRAT) से आए थे और सुंधामाता जा रहे थे। देवी का भाव आने के दौरान युवक ‘मैं भाडेर वाली माता, म्हने कुण रोक सकेÓ जैसे वाक्य बुदबुदा रहा था।#The spirit of the goddess came to the young man in front of the police
वायरल हो रहा वीडियो
आम बोलचाल में इसे देवी की हाजिरी आना बताया जा रहा है। पुलिस के सामने हुई इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।JALORE_POLICE