सिरोहीpoliticsrajasthansirohiराजनीतिराजस्थान

मेरा संकल्प है भारत के मानचित्र में सिरोही अलग से उभरे

  • विधायक ने कहा, सिरोही जिले को हर क्षेत्र में अग्रणी बनाने का सपना है

सिरोही. विधायक संयम लोढ़ा (SANYAM_LODHA) ने कहा कि सिरोही का आशीर्वाद नहीं मिला होता तो मैं चार साल पहले ही वीरगति को प्राप्त हो जाता। तब मैं यहां भी नहीं होता। यही कारण है कि सिरोही को मैं बहुत कुछ देना चाहता हूं। हम जिस शहर और क्षेत्र के निवासी है उसके लिए हमें कुछ न कुछ करना चाहिए। सिरोही जिले को हर क्षेत्र में अग्रणी बनाने का सपना है। इसके लिए हम प्रयासरत है। सिरोही खूबसूरत बने व आगे बढ़ता रहे। साथ ही भारत के मानचित्र में सिरोही का विशेष स्थान बने, यह उनका संकल्प है। वे यहां गोयली चौराहे पर आयोजित ब्लैक स्पॉट उन्नयन के शिलान्यास समारोह में बोल रहे थे।#The MLA sanyam lodha said, has a dream to make the sirohi district a leader in every field

https://rajasthandeep.com/?p=4702… बदमाशों ने ढाबे पर किया हमला, तोडफ़ोड़ कर कर्मचारियों को पीटा- गाड़ी व सीसी टीवी कैमरे भी तोड़े, ढाबा मालिक के जेब से लूट ले गए हजारों की नकदी … जानिए विस्तृत समाचार… 

संयम ने गिनाई सिरोही को दी सौगातें
शिक्षा, पेयजल, स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई कार्य किए हैं। कई उच्च शिक्षा संस्थान सिरोही में स्थापित किए जा रहे हैं। अब मेडिकल, नर्सिंग, पशु चिकित्सा, संस्कृत शिक्षा समेत किसी भी क्षेत्र में शिक्षा के लिए सिरोही के छात्रों को बाहर जाने की आवश्यकता नहीं रहेगी। इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार की ओर से सिरोही को दी जाने वाली सौगातों पर जानकारी दी।

https://rajasthandeep.com/?p=4680 … भारत ही नहीं वरन् विश्व के नायक थे स्वामी विवेकानंद-विधायक ने कहा सौभाग्य है कि हमें सनातन संस्कृति से ओतप्रोत भारत भूमि में जन्म मिला … जानिए विस्तृत समाचार…

जल्द ही मिटेगा सिरोही का जलसंकट
विधायक ने कहा कि जिले में जल्द ही पेयजल संकट का निवारण होगा। पेयजल एवं कृषि में जल उपलब्धता के लिए तीन परियोजनाएं स्वीकृत की गई है। जवाई बांध में सिरोही व शिवगंज के लिए एक हजार एमसीएफटी पानी रिजर्व रखने का प्रावधान किया गया है। इससे शिवगंज तहसील के 68 गांवों को जवाई का पानी उपलब्ध कराने के लिए 150 करोड़ व सिरोही शहर एवं इसके आसपास के आठ गांवों को बत्तीसा नाला से पानी उपलब्ध कराने के लिए 160 करोड़ तथ सिरोही तहसील के अन्य गांवों की डीपीआर बनाने के लिए दो करोड़ रुपए की स्वीकृति जारी की गई है। जवाई बांध की भराव क्षमता बढ़ाने के लिए दो नए बांध भी स्वीकृत किए गए हैें।

https://rajasthandeep.com/?p=4675… वन्य जीवों का जीवन लील रही वाहनों की तेज रफ्तार- पैंथर की मौत के बाद अब काला हिरण आया चपेट में … जानिए विस्तृत समाचार… 

इस तरह ब्लैक स्पॉट उन्नयन कार्य
ब्लैक स्पॉट उन्नयन कार्य के तहत सिरोही शहर में कुल नौ चौराहों का स्वरूप बदला जाएगा। इसके तहत सौंदर्यन व चौड़ाईकरण के कार्य होंगे। बताया जा रहा है कि इन पर करीब पौने चार करोड़ रुपए की लागत आएगी। इसमें अनादरा चौराहे के उन्नयन पर 80 लाख, गोयली चौराहे पर 72 लाख, तीन बत्ती चौराहे पर 54 लाख, रामदेव चौराहे पर 36 लाख, डीआरडीए चौराहे पर 28 लाख, मांडवा चौराहे पर 32 लाख एवं हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, कलक्ट्री व भाटकड़ा चौराहे पर 12-12 लाख रुपए से कार्य करवाए जाएंगे।#sirohi-Foundation stone laying ceremony of black spot upgrade

https://rajasthandeep.com/?p=4649… मार्च एंडिंग के बहाने खोला अवैध नाका, परिवहन विभाग की ‘एंट्री’ वसूली- राज्य सीमा पर वाहनों से वसूली के लिए लगाए बेरिकेडिंग… जानिए विस्तृत समाचार… 

गलत बात पर बोलना सीखें
विधायक संयम लोढ़ा ने आह्वान किया कि गलत बात पर बोलना सीखें, लोकतंत्र की मजबूती के लिए यह आवश्यक है। समारोह में नगर परिषद सभापति महेन्द्र मेवाड़ा, पूर्व जिला प्रमुख अन्नाराम बोराना, पीडब्ल्यूडी के अधिशाषी अभियंता अजीत जैन आदि ने विचार व्यक्त किए। इस दौरान जावाल नगरपालिकाध्यक्ष कानाराम भील, उपसभापति जितेन्द्र सिंघी, नगर अध्यक्ष प्रकाश प्रजापति, हेमलता शर्मा, तेजाराम मेघवाल, रताराम, हरीश राठौड़, निम्बाराम गरासिया, जितेन्द्र ऐरन, पार्षद पिंकी रावल, सरपंच देसाराम मेघवाल समेत कई लोग मौजूद रहे।
https://rajasthandeep.com/?p=4291 … हादसों में जद में पूरी सड़क और चिह्नित किए गिने-चुने स्पॉट- उभरे पैबंद और किनारे खिसका डामर, कई जगह विकट मोड- हादसे रोकने है तो नए सिरे से तैयार करनी होगी पुरानी सड़क … जानिए विस्तृत समाचार…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button