politicsrajasthansirohiजालोरराजनीतिराजस्थानसिरोही

छात्रों को शिक्षा क्षेत्र में आगे बढऩे का किया आह्वान

  • भील समाज के मेले में भाजपा लोकसभा प्रत्याशी का स्वागत
  • देव दर्शन के दौरान लुम्बाराम चौधरी को मिल रहा है अपार समर्थन

सिरोही. जालोर संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी लुम्बाराम चौधरी की देव दर्शन यात्रा को अपार जन समर्थन मिल रहा है। महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में उन्होंने कई शिवालयों में दर्शन कर शिव आराधना की। शनिवार को पोसालिया में गौतम ऋषि महादेव, मामाजी वीर भगवान मंदिर एवं जवाई नदी के तट पर सुमेरपुर में भील समाज की ओर से आयोजित ऐतिहासिक पाबूजी महाराज मेले में भी शिरकत की। इसमें जालोर-सिरोही व पाली जिले के भील समाज प्रतिनिधियों की ओर से भाजपा प्रत्याशी का गर्मजोशी से स्वागत सत्कार किया गया।#Sirohi. Immense public support for the Dev Darshan Yatra of BJP candidate Lumberam Chaudhary from Jalore parliamentary constituency.

https://shorturl.at/mrMQV … सुझाव आपका और संकल्प हमारा अभियान का आगाज- भाजपा प्रत्याशी लुम्बाराम चौधरी ने दी रवानगी- जन आकांक्षा एकत्रीकरण के लिए वीडियो वाहन जाएंगे जनता के बीच… जानिए विस्तृत समाचार…

हर संभव कार्य के लिए हमेशा तत्पर हूं
कार्यक्रम में लोकसभा प्रत्याशी लुम्बाराम चौधरी का समाज की ओर से स्वागत किया गया। इस अवसर पर उन्होंने समाज को भरोसा दिलाया कि समाज के लिए वे हमेशा ही हर संभव कार्य के लिए तत्पर हैं। समाज के छात्र-छात्राओं को शिक्षा क्षेत्र में आगे बढऩे की नसीहत दी। कहा कि शिक्षा से ही सबकुछ मिलेगा। समाज की ओर से वक्ताओं ने लोकसभा चुनाव में भाजपा को भारी समर्थन देने का भरोसा दिलाया।

https://shorturl.at/pwGYZ … जालोर संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी लुम्बाराम चौधरी का गर्मजोशी से स्वागत- ग्रामीणों ने कहा सरल व मिलनसार व्यक्तित्व के धनी है चौधरी- भाजपा प्रत्याशी ने साधु-संतों से लिया आशीर्वाद … जानिए विस्तृत समाचार…

इन पदाधिकारियों की रही मौजूदगी
भाजपा संभाग सह मीडिया प्रभारी चिराग रावल ने बताया कि पाबूजी महाराज मेले में जिला महामंत्री योगेंद्र गोयल, उपाध्यक्ष दिनेश बिंदल, पालड़ी एम मंडल अध्यक्ष जितेंद्रसिंह, पूर्व जिला उपाध्यक्ष बाबूलाल मीणा, पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रताप परमार, नरपतसिंह, पाबूजी ट्रस्ट के अध्यक्ष राजूराम गोगरा, तलसाराम राणा, लुम्बाराम राणा, राजू राणा, वसनाराम, सोनाराम, पूर्व मंडल महामंत्री अमृत अग्रवाल, सोशल मीडिया युगल किशोर चौहान, सुरेश माली, हिम्मत दाना, कालूसिंह, राजेंद्र मीणा, दिनेश मीणा, बाबूलाल माली, तलसाराम समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

https://shorturl.at/mpuAO …  गांव इकाई से जिलाध्यक्ष और अब दिल्ली के सफर का टिकट- निष्ठावान कार्यकर्ताओं को मिल रहा मान-सम्मान- यह भाजपा ही है, जो कार्यकर्ता को फर्श से अर्श तक पहुंचाती है … जानिए विस्तृत समाचार…

https://rb.gy/3h62ue … सार्थक करेंगे नारा: अबकी बार 400 पार – गांवों में गर्मजोशी से कर रहे भाजपा प्रत्याशी लुम्बाराम चौधरी का स्वागत-सत्कार- वक्ताओं ने कहा मिलनसार और किसान हितैषी हैं हमारे प्रत्याशी …जानिए विस्तृत समाचार…

https://rajasthandeep.com/?p=5811 … सीट पर बैठते ही निरीक्षक बदले, देर शाम खुद ही बदल गए- महज एक दिन के एसपी, वर्किंग शुरू की और ज्वाइनिंग के अगले ही दिन रवानगी … जानिए विस्तृत समाचार…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button