politicsrajasthansirohiराजनीतिराजस्थानसिरोही

सारणेश्वर के बहाने वोट बैंक साधने की जुगत में सियासी दांवपेंच

  • चुनावी समर के अंतिम दिनों में ही सारणेश्वरधाम के विकास को लेकर बड़े दावे
    सिरोही. सिरोही के आराध्य सारणेश्वर महादेव पर प्रमुख राजनीतिक दलों का फोकस है। इस मायने में कि महादेव के जरिए वोट बैंक को साधना चाह रहे हैं। लिहाजा महादेव के भक्तों को साधने के लिए दोनों ही प्रमुख राजनीतिक दल अपनी-अपनी जुगत लगा रहे हैं। श्रद्धालुओं को लुभाने के लिए वे खासतौर से शिवालय के डवलपमेंट की बात कह रहे हैं। सारणेश्वर महादेव किसे जीत का सेहरा बंधवाएंगे यह तो कह नहीं सकते पर दोनों ही दलों ने चुनावी समर के अंतिम दिनों में सारणेश्वरधाम के विकास को लेकर बड़े दावे जरूर कर दिए हैं।#sarneshwar mahadev mandir sirohi

https://rajasthandeep.com/?p=5228  … हॉट सीट जीतने की जोर आजमाइश पर ताकत नहीं झोंक पा रहे- सिरोही के संकल्प में नजर नहीं आए जिलाध्यक्ष, प्रमुख व प्रधान… जानिए विस्तृत समाचार… 

करेंगे विकास एवं सुविधाओं का विस्तार
चुनाव प्रचार के अंतिम चरण में दोनों ही राजनीतिक दलों ने सारणेश्वरधाम के विकास एवं सुविधाओं के विस्तार को लेकर बात कही। एक प्रत्याशी ने अपनी जनसभा में कहा तो दूसरे प्रत्याशी ने अपने विजन में इसे प्रमुखता से रखा।#sirohi constituency 2023

https://rajasthandeep.com/?p=5218 … कांग्रेस प्रत्याशी की सभा में मचा हंगामा, वाहन के बैनर भी फाड़े- लगे मोदी-मोदी के नारे तो प्रत्याशी ने गुंडा तक कह दिया- कुछ माह में तीन सभाएं, जिसमें भी दो में हंगामा …  VIDEOजानिए विस्तृत समाचार… 

विकास की दिली ख्वाहिश है
अपनी जनसभा में कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि सारणेश्वरधाम के विकास को लेकर उनकी दिली ख्वाहिश है। भोले बाबा के दरबार में इतना सुंदर काम करूं, जो पीढिय़ों में नाम लिख जाए। उन्होंने कहा कि सरकार तो है ही उनके पास ऐसे पचासों भामाशाह भी हैं, जिनसे पचासों करोड़ रुपए भी ला सकते हैं।

https://rajasthandeep.com/?p=5221 … अलग रंग में रंगा नजर आया सिरोही- सनातन धर्म की रक्षा के लिए एकजुट होने का आह्वान- कहा राष्ट्र निर्माण के लिए युवाओं को न रूकना है और न थकना है  … video जानिए विस्तृत समाचार… 

दर्शाया धार्मिक पर्यटन का विजन
भाजपा प्रत्याशी की ओर से जारी विजन में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने की बात कही गई है। इसमें बताया है कि अजारी सरस्वती मंदिर व सारणेश्वर मंदिर जैसे प्रसिद्ध देवालयों के पर्यटन एवं प्रबंधन पर काम किया जाएगा। पिछली सरकार की ओर से तोड़े एवं अपमानित किए गए धार्मिक स्थानों की पुनस्र्थापना को लेकर भी बात कही गई है।#rajasthan assembly election 2023
https://rajasthandeep.com/?p=5225  … भाजपा के बागी निर्दलीय प्रत्याशी पर जानलेवा हमला- रात को कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने जा रहे थे- समर्थकों ने कहा, मुंहतोड़ जवाब देंगे… जानिए विस्तृत समाचार… 

https://rajasthandeep.com/?p=5214  … सिरोही का चुनावी रण: मेडिकल सुविधा में बड़े-बड़े दावों के बीच जेब कटवा रहे मरीज- दावों की पोल खोल रही धरातलीय हकीकत … जानिए विस्तृत समाचार… 

https://rajasthandeep.com/?p=5196  … राजनीतिक फायदा तो पता नहीं पर सडक़ बनाने वाले फायदा ले चुके- ढाई करोड़ में बनी सडक़ों का बीस दिन में बंटाधार- आनन-फानन में बना दी नौ सडक़ें- अधिकारियों के आवास के बाहर ही बिखरने लगी … जानिए विस्तृत समाचार…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button