राजस्थानcrime newsjaloreजालोर

वृद्ध दंपत्ति को बंधक बनाकर जेवरात व नकदी लूट ले गए

  • आधी रात को हथियार लेकर घर में घुसे चार बदमाश
  • करीब सवा किलो सोना व सवा लाख रुपए की लूट

जालोर. सायला थाना क्षेत्र में चाकू की नोक पर लूट का बड़ा मामला सामने आया है। कुएं पर बने घर में घुसे बदमाश वृद्ध दंपत्ति को बंधक बनाकर लाखों रुपए के जेवरात व नकदी लूट ले गए। दंपत्ति से मारपीट कर घर में रखे सोने के लगभग सवा किलो जेवरात व करीब सवा लाख रुपए नकदी ले जाना बताया जा रहा है। मामला सायला थाना क्षेत्र के रोहिनवाड़ा गांव का है।

https://tinyurl.com/95jpvvax … वासा में कौडिय़ों के दाम बांट दी करोड़ों की भूमि- अवैधानिक पाए 74 पट्टों को खारिज करने की अनुशंसा- सरपंच व वीडीओ समेत अन्यों पर कार्रवाई के लिए सीईओ ने भेजा पत्र  … जानिए विस्तृत समाचार…

पुलिस के अनुसार देताकलां ग्राम पंचायत (सायला) के रोहिनवाड़ा गांव में एक कृषि कुएं पर बने घर में भलाराम पुत्र अमरिंगजी पुरोहित पत्नी के साथ रहते हैं। उनके तीनों पुत्र व्यापार के लिए अन्य राज्य में प्रवासरत है। मंगलवार देर रात घर में घुसे बदमाशों ने इनको बंधक बना कर लूटपाट की। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा तफ्तीश शुरू की।

https://tinyurl.com/bddrjjxb … परिवहन विभाग में सुविधा शुल्क लेकर बना रहे ड्राइविंग लाइसेंस- वाहन चलाना आए या नहीं पर लाइसेंस बन सकता है- एजेंटों के जरिए पहुंच रहा मोटा पैसा … जानिए विस्तृत समाचार…

घर की तलाशी लेकर जेवरात लूट ले गए
रिपोर्ट में बताया गया कि बदमाशों ने वृद्ध दंपत्ति के साथ मारपीट की। फिर घर के कमरों में तलाशी लेकर एक किलो 200 ग्राम लगभग सोने के जेवरात, चांदी के जेवरात व एक लाख दस हजार रुपए नकदी लेकर फरार हो गए। बदमाशों ने घर में रखा सारा सामान बिखेर दिया। घायल वृद्ध दंपत्ति को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

https://tinyurl.com/45c3kbyf … कार्यकाल की अंतिम बैठक में कचौरी व कतली खाकर कमिश्नर की निंदा – आयुक्त ने बुलाया और नदारद रहे- पार्षदों ने कहा चार्ज नहीं है तो किस लिहाज से कर रहे आयुक्त पद पर काम … जानिए विस्तृत समाचार…

बदमाशों की सरगर्मी से चल रही तलाश
वारदात की सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मौका-मुआयना किया। डॉग स्क्वॉयड व एफएसएल टीम ने भी बदमाशों की तलाश करते हुए क्लू ढूंढने का प्रयास किया। पुलिस अधिकारी बताते हैं कि अलग-अलग टीमों का गठन करते हुए तकनीकी पहलुओं से भी जांच की जा रही है। बदमाशों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
https://tinyurl.com/w4shhbdv … शनि बदलेगा चाल, 15 नवम्बर को कुंभ राशि में होंगे मार्गी, मिलेंगे शुभ समाचार-मेष, वृषभ, मकर, कुंभ समेत अधिकतर राशियों वाले जातक शनि की इस मार्गी चाल से सफलता अर्जित करेंगे … जानिए विस्तृत समाचार…

https://tinyurl.com/ykhfhm9h … एसीबी की नजर में आने के बाद भी आखिर किसकी शह पर चल रही हाईवे की चौथ वसूली – दो माह में ही दो बार जयपुर एसीबी तक पहुंचा मामला … जानिए विस्तृत समाचार…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button